9 महीने तक करवाया इंतजार, फिर बंद कर दी फिल्म, राजीव खंडेलवाल का खुलासा, बोले- ‘मुझे बुरा लगा कि…’

नई दिल्ली. राजीव खंडेलवाल ने कई सालों पहले टीवी से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी. इसके बाद वह कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं. हाल ही में वह इमरान हाशमी की पॉपुलर सीरीज ‘शो टाइम’ में दिखे, जिसमें उनके काम को बहुत पसंद किया गया. राजीव खंडेलवाल ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें संजय लीला भंसाली ने अपनी एक फिल्म के लिए कास्ट किया था, लेकिन वह कभी शुरू ही नहीं हुई. उन्होंने फिल्म के लिए लगभग 9 महीने का इंतजार किया था.

सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में राजीव खंडेलवाल ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘चेनाब गांधी’ को लेकर बात की. उन्होंने बताया, ‘संजय लीला भंसाली बहुत ही रिस्पेक्टेड डायरेक्टर हैं. मैं उनसे मिला और उस वक्त उन्हें मेरा लुक पसंद आया. यह साल 2009-2010 के आसपास की बात है. मैं बहुत खुश था कि मैं उनकी फिल्म में काम करने जा रहा हूं. मैंने उनसे कहा कि वह मुझे बताए कि वह मुझे अपनी फिल्म में चाहते हैं या नहीं. तभी मैं स्क्रिप्ट मांगूगा और मेरी मेरी शर्त है कि अगर मुझे स्क्रिप्ट अच्छी लगेगी, तभी हां कहूंगा, नहीं तो मना कर दूंगा.’



Source link