पद्मिनी कोल्हापुरे की ब्लॉकबस्टर में नजर आ चुका एक्टर, 1 गलत फैसले ने किया बर्बाद, पाई-पाई को हो गया था मोहताज

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राजेंद्र नाथ ने अपने कॉमिक अंदाज से सभी का दिल जीत लिया था. अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के चलते वह 60-70 के दशक में काफी मशहूर हुआ करते थे. कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में उन्होंने अहम रोल भी निभाए. लेकिन एक गलती ने उन्हें पाई-पाई पर मोहताज होने के लिए मजबूर कर दिया था.

राजेंद्र नाथ की कॉमेडी के बिना तो फिल्में अधूरी मानी जाती थीं. ये वो समय था जब महमूद और जॉनी वॉकर जैसे कॉमेडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुके थे, लेकिन इसके बावजूद राजेंद्र नाथ पॉपुलर हो गए. बहुत कम लोग जानते हैं कि उनके पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने एक्टिंग की राह को चुना. करियर की शुरुआत में उन्होंने छोटे-छोटे रोल निभाए, लेकिन ‘दिल देके देखो’ से उन्हें पहली बार सक्सेस मिली, जिसके लिए उन्हें दस साल तक इंतजार करना पड़ा. असल जिदंगी भी उनकी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही.

सुपर फ्लॉप स्टारकिड, जिसे एक्टर बनाने के लिए डायरेक्टर ने कुर्बान कर दिए थे 40 करोड़, 5 फिल्मों मे ही सिमट गया करियर

ऋषि कपूर-पद्मिनी कोल्हापुरे संग ब्लॉकबस्टर में आए थे नजर
साल 1982 में आई फिल्म ‘प्रेम रोग’ में ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया था. मेकर्स तो मालामाल हुए ही थे. ऋषि कपूर के करियर को भी फिल्म के बाद नई दिशा मिली थी. इस फिल्म में राजेंद्र नाथ ने पद्मिनी की दोस्त राधा के पति का किरदार निभाया था. फिल्म में राजेंद्र की कॉमेडी को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म के अलावा वह 1961 में आई फिल्म ‘जब-जब फूल खिले’ में भी नजर आए थे. इस फिल्म में उन्हें पोपट लाल के किरदार से एक नई पहचान मिली थी.

1 गलती ने डुबो दिया बना बनाया करियर
एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने के बाद राजेंद्र नाथ ने फिल्म मेकिंग के बारे में सोच और उन्होंने एक फिल्म बनाई. साल 1974 में उन्होंने इस फिल्म के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया. फिल्म का नाम था ‘द गेट क्रेशर’ फिल्म में रणधीर कपूर और नीतू सिंह लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म के लिए उन्होंने क्रू को मुंह मांगा पैसा दिया और ओवर बजट होने की वजह से फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी. अपने एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने खुद इस बारे में बताया था कि फिल्म बनाने के चक्कर में उनका सारा पैसा चला गया था.

बता दें कि राजेंद्र नाथ सिनेमा की दुनिया के जाने माने अभिनेता प्रेमनाथ के भाई थे. इन दोनों का ही राज कपूर से गहरा नाता रहा है. दरअलसल राजेंद्र नाथ की सगी बहन कृष्णा की शादी राज कपूर से हुई थी. इस नाते राज कपूर राजेंद्र नाथ के जीजा लगते थे.

Tags: Bollywood actors, Bollywood news, Padmini Kolhapure

Source link