03
सबसे पहले बात करते हैं उस फिल्म की, जो साल 1977 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस फिल्म में 1 नहीं, बल्कि 3-3 दिग्गज अभिनेता एक साथ नजर आए थे और उस फिल्म का नाम है ‘अमर अकबर एंथोनी’. विनोद खन्ना, ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर सामने आई थी. इस फिल्म को मनमोहन देसाई ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को लिखा था कादर खान ने. 27 मई 1977 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, अमिताभ बच्चन के अलावा नीतू सिंह, परवीन बाबी, शबाना आजमी, निरूपा रॉय, प्राण और जीवन जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल थे.