‘स्त्री 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर उठाया तूफान, 4 दिन में कर डाली बंपर कमाई, अक्षय कुमार की फिल्म के छुड़ाए छक्के

नई दिल्ली. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ की सीक्वल ‘स्त्री 2: सरकटे का आतंक’ सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है. जबरदस्त ओपनिंग के साथ शुरुआत करने के बाद से फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर लगातार नोट छाप रही है. ‘स्त्री 2’ के साथ ही अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम-शारवरी वाघ की फिल्म ‘वेदा’ रिलीज हुई, लेकिन कमाई के मामले में ‘स्त्री 2’ ने इन्हें काफी पीछे छोड़ दिया है.

Sacnilk की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने चौथे दिन भी बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. रिलीज के बाद पहले रविवार को फिल्म ने 55 करोड़ रुपए की कमाई की. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 51.8 करोड़ रुपए के बिजनेस के साथ शुरुआत की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 31.4 करोड़ और तीसरे दिन 43.85 करोड़ रुपए छापे. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 190.55 करोड़ रुपए पहुंच गया है.

‘स्त्री 2’ की कमाई को लॉन्ग वीकेंड का जबरदस्त फायदा मिलते नजर आ रहा है. आज फिल्म का पहला मंडे टेस्ट है, लेकिन छुट्टी होने की वजह से आज भी राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर की फिल्म की अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही है.

4 दिन में बस इतनी हुई कमाई
अब अगर अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘खेल खेल में’ की बात करें तो ‘स्त्री 2’ के साथ रिलीज हुई इस फिल्म को बॉक्स-ऑफिस पर काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. 5.05 करोड़ रुपए के साथ शुरुआत के बाद 4 दिनों में ये फिल्म महज 13.95 करोड़ को ही बिजनेस कर पाई है.

नहीं चला जॉन अब्राहम का एक्शन
जॉन अब्राहम और शारवरी वाघ की फिल्म ‘वेदा’ का हाल भी ‘खेल खेल में’ के जैसा ही है. फिल्म ने 6.3 करोड़ रुपए के साथ शुरुआत की थी और चार दिन के शो के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 13.25 करोड़ रुपए हुआ. बीते रविवार को फिल्म ने 2.7 करोड़ का बिजनेस किया था.

Tags: Entertainment news., Rajkummar Rao, Shraddha kapoor

Source link