‘चंदेरी’ में आ गई है शमा, ‘स्त्री 2’ का गाना ‘आज की रात’ हुआ आउट, देखते ही फैंस को आई ‘कमरिया’ की याद

नई दिल्ली.  राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. आज ‘स्त्री 2’ का गाना ‘आज की रात’ रिलीज हो गया है. इस गाने में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया जमकर ठुमके लगाते दिख रही हैं. जहां एक तरफ तमन्ना भाटिया के फैंस ने गाने में उनके सिजलिंग डांस मूव्स को काफी पसंद किया है. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया यूजर्स के एक सेक्शन को तमन्ना का गाना ‘आज की रात’ देखते ही ‘स्त्री’ के गाने ‘कमरिया’ की याद आ गई है.

‘स्त्री 2’ की प्रीक्वल फिल्म ‘स्त्री’ का गाना ‘कमरिया’ सुपरहिट रहा था. इस गाने में नोरा फतेही नजर आई थीं. नोरा फतेही के डांस मूव्ज को काफी पसंद किया गया था. ये गाना उस साल का सबसे हिट पार्टी सॉन्ग था. ऐसे में ‘आज की रात’ की ‘कमरिया’ से तुलना होना लाजमी है.



Source link