Stree 2 की सक्सेस के बीच राजकुमार राव की नई फिल्म का ऐलान, हाथ में गन थामे एक्टर ने दिखाया अपना स्वैग

नई दिल्ली. बॉलीवुड  स्टार राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर झामफाड़ कमाई कर रही है. इन दिनों एक्टर अपनी इस मूवी की धुआंधार सक्सेस को जमकर एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच राजकुमार राव ने अपनी अगली फिल्म के ऐलान से फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. हालांकि, फिल्म का नाम क्या होगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन फिल्म का पहला पोस्टर आ गया है, जिसमें राजकुमार राव दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं.

राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी अपकमिंग अनटाइटल फिल्म के पहले पोस्टर की झलक दिखाई है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि राजकुमार व्हाइट कुर्ता-पयजामा में नजर आ रहे हैं. वह जीप के ऊपर खड़े हैं और हाथ में गन पकड़े हुए दिख रहे हैं. राजुकमार राव का स्वैग साफ झलक रहा है. पोस्टर पर लिखा है, ‘पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं.’

दमदार अंदाज में दिखे राजकुमार राव
अपनी फिल्म के पोस्टर को शेयर करने के साथ राजकुमार राव ने कैप्शन में लिखा, ‘बनेंगे क्या बताएंगे कल. फिल्म की अनाउंसमेंट कल होगी.’ राजकुमार की नई फिल्म के पोस्टर पर फैंस जमकर रिएक्शंस दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘अब आएगा मजा’. दूसरे ने कमेंट किया, ‘ये मूवी खतरनाक होगी’. एक और यूजर ने लिखा,’ राजकुमार सर आग हैं.’ इसके अलावा कई फैंस ने राजकुमार को उनकी अगली फिल्म के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.



Source link