रकुल प्रीत सिंह पर भारी पड़ी गलती, एक्सरसाइज के दौरान 1 भूल से लगी गंभीर चोट, जानिए अब कैसा है हाल

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक है. इन दिनों वह अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच खबर आई है कि रकुल प्रीत सिंह को चोट लग गई. उन्हें चोट जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान आई है. हालांकि, अब उनकी तबीयत पहले से काफी ज्यादा ठीक है.

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, जिम में वर्कआउट सेशन के दौरान 80 किलो वजन डेडलिफ्ट में उठाने के कारण रकुल प्रीत सिंह की पीठ पर चोट लग गई. एक्ट्रेस पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से बेड रेस्ट कर रही हैं और कहा जा रहा है कि इससे उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है.

बेड रेस्ट पर हैं रकुल प्रीत सिंह
सोर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘रकुल पिछले कुछ दिनों से बेड रेस्ट पर हैं. पहले उनकी स्थिति थोड़ी गंभीर थी. यह सब 5 अक्टूबर की सुबह शुरू हुआ, जब रकुल अपना वर्कआउट कर रही थीं. उन्होंने बिना बेल्ट पहने 80 किलो की डेडलिफ्ट की, जिसकी वजह से उनकी पीठ में ऐंठन हो गई. हालांकि, दर्द और ऐंठन के बाद डॉक्टर ने उन्हें आराम करने का सुझाव दिया है.’



Source link