रकुल प्रीत सिंह ने 40 साल की ननद के लिए लिखा मैसेज, अपनी जिंदगी में बताई पति की बहन की अहमियत, शेयर की तस्वीरें

मुंबई. रकुल प्रीत सिंह ने हाल में शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया. उनके पीठ पर इंजरी है, जिसकी वजह वह करवा चौथ के दिन पूरे दिन बेड पर रहीं. लेकिन वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहीं और बाद इसे सेलिब्रेट किया, इसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. रकुल ने अब कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने अपनी ननद दीपशिखा देशमुख को उनके 40वें जन्मदिन पर एक दिल छू लेने वाले नोट के साथ बधाई दी है.

रकुल प्रीत सिंह इंस्टाग्राम पर ननद दीपशिखा के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की. शेयर की गई तस्वीरों में से पहली तस्वीर शादी की है, जिसमें वह उनके साथ गले लगते नजर आ रही हैं. अन्य तस्वीरों में रकुल प्रीत पति जैकी भगनानी और दीपशिखा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. बता दें, दीपशिखा देशमुख एक प्रोड्यूसर हैं.

रकुल प्रीत सिंह का बर्थडे विश वाला पोस्ट.

रकुल प्रीत सिंह ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,”जन्मदिन मुबारक हो हनी दी! आप हमारे जीवन में ढेर सारी खुशियां और सकारात्मकता लेकर आती हैं. मैं आपकी ताकत, रचनात्मकता और जिस तरह से आप हर चुनौती को शालीनता से स्वीकार करती हैं, उसकी तारीफ करती हूं. आपको हम सब प्यार करते हैं. आपका साल खुशियों और हंसी से भरा हो. जन्मदिन की शुभकामनाएं.”

akie bhgnani Sister rakul preet singh

रकुल प्रीत सिंह और दीपशिखा का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @rakulpreetSingh)

दीपशिखा देशमुख ने जताया आभार

रकुल प्रीत सिंह इस की पोस्ट पर उनकी ननद ने रिप्लाई करते हुए लिखा,”बहुत-बहुत धन्यवाद डार्लिंग.” इससे पहले रकुल ने करवा चौथ की तस्वीरें शेयर कर प्रशंसकों को झलक दिखाई थी. बता दें कि रकुल को वर्कआउट सेशन के दौरान पीठ में गंभीर चोट लग गई थी. यह चोट उन्हें 80 किलोग्राम की डेडलिफ्ट उठाने से हुई थी. ऐसे में डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.

Tags: Rakul preet singh

Source link