1980 की वो सुपरहिट फिल्म, ‘शोले’ के बाद दोबारा दिखी थी धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन की जोड़ी, मालामाल हो गए थे मेकर्स

नई दिल्ली. धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की जबरदस्त जोड़ी वाली फिल्म ‘शोले’ को शायद ही कोई भुला पाए. खासतौर पर इस फिल्म में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को. इस जोड़ी की लोग आज भी मिसाल देते हैं. साल 1980 में भी दोनों एक फिल्म में साथ नजर आए थे. ये उनकी साथ में आखिरी फिल्म रही थी. इस फिल्म के बाद दोनों ने साथ काम किया था.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया है. महज इन दोनों का नाम सुनते ही लोग फिल्म देखने के लिए टिकट खिड़की पर टूट पड़ते थे. इस जोड़ी ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया. जिस फिल्म में ये जोड़ी नजर आती थीं, वह फिल्म हिट की गारंटी बन जाती थी. साल 1980 में आई एक फिल्म में भी दोनों साथ नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी.

नया-नवेला एक्टर 1 रोल पाते ही बना सुपरस्टार, 11 दिन में साइन की 47 फिल्में, कभी नहीं मिला डेब्यू जैसा स्टारडम

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन हिट थी जोड़ी
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया. दोनों जिस फिल्म में होते थे, वह हिट की गारंटी बन जाती थी. इन दोनों की फिल्में रिलीज होते ही थिएटर भी भरे रहते थे. दोनों की शानदार एक्टिंग, एक्शन और कॉमेडी भी लोग काफी पसंद करते थे. दोनों की जोड़ी इतनी शानदार थी कि उन्हें देखने के लिए लोग टिकट खिड़की पर टूट पड़ते थे. कुछ फिल्में ऐसी भी थीं जिसमें लीड हीरो एक ही था लेकिन दूसरा हीरो कैमियो में दिखाई दिया.

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की जोड़ी वाली आखिरी फिल्म
धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की सुपर हिट जोड़ी आखिरी बार फिल्म ‘राम बलराम’ में दिखी थी. ये फिल्म साल 1980 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में दोनों एक दूसरे के भाई के किरदार में नजर आए थे. डायरेक्टर विजय आनंद की ये फिल्म एक रिवेंज स्टोरी है. जिसमें उनका चाचा राम बलराम के मां-बाप की हत्या कर देता है. बाद में वह इन दोनों को भी अलग करना चाहता है. लेकिन दोनों मिलकर अपने चाचा से बदला लेते हैं.

बता दें कि साल 1980 में आई इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. धर्मेंद्र और अमिताभ की जोड़ी इस फिल्म में भी काफी पंसद की गई थी. दो करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सात करोड़ का कलेक्शन किया था. तीन गुना कमाई कर मेकर्स भी मालामाल हो गए थे.

Tags: Amitabh bachchan, Dharmendra, Entertainment news.

Source link