3 फिल्मों के बाद बंधा एक्टिंग का बोरिया-बिस्तरा, फिर भी है 4700 करोड़ का मालिक, चार्मिंग एक्टर बना बिजनेसमैन

05

2016 में, ‘लवशुदा’ की रिलीज के आसपास, गिरीश ने अपनी बचपन की लवर कृष्णा से शादी कर ली. हालांकि, गिरीश ने शादी को एक साल तक गुप्त रखा और 2017 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इसका खुलासा किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरीश नहीं चाहते थे कि इंडस्ट्री में मैरिड टैग उनके करियर को प्रभावित करे इसलिए उन्होंने ऐसे किया. हालांकि, बाद में गिरीश ने खुलकर इसका इजहार किया था. फोटो साभार-@girishkumart/Instagram

Source link

Leave a Comment