PM मोदी से मुलाकात हुई, क्या बात हुई? रणबीर कपूर ने याद किया वो पल, जब हुआ था पिता ऋषि कपूर का जिक्र

नई दिल्ली. सुपरस्टार रणबीर कपूर अपनी फिल्मों के साथ अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. जल्द रणबीर डायरेक्टर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में राम के अवतार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी सीता का किरदार निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म की चर्चा के बीच उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्होंने बेटी राहा, पत्नी आलिया, मां और पिता के साथ अपने रिश्ते जैसे कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बातों को रखा. इसी इंटरव्यू में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुलाकात को याद किया और बताया कि दोनों के बीच क्या बात हुई थी.

रणबीर कपूर सोशल मीडिया से दूर रहते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस पेज द्वारा से वायरल होतीं उनकी वीडियो क्लिप्स और तस्वीरों को फैंस काफी प्यार देते हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और काम के बारे में दिल खोलकर बातें की. रणबीर ने इस बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी से अपनी मुलाकात के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि पीएम ने उनसे क्या बातें की थीं.

पीएम मोदी की तारीफों के बांधे पुल
निखिल कामत के साथ इंटरव्यू में रणबीर ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में बात की. उन्होंने उस मुलाकात को याद किया और बताया तब क्या बात पीएम मोदी ने उनके साथ की थी. एक्टर ने कहा, ‘मैं पॉलिटिक्स के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचता. लेकिन हम सब-डायरेक्टर्स और एक्टर्स, करीब 4 या 5 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गए थे. आप उन्हें टेलीविजन पर देखते हैं, आप देखते हैं कि वो कैसे बात करते हैं- वो बड़े कमाल के वक्ता हैं. मुझे याद है जब हम बैठे हुए थे और वो आए.’

2019 में ये मुलाकात हुई थी. फाइल फोटो.

मुलाकात में ऋषि कपूर का लिया था हालचाल
रणबीर ने आगे बताया, ‘उनमें एक मैग्नेटिक चार्म है. पीएम मोदी आए और बैठ गए. उन्होंने हर एक शख्स से, उससे जुड़ी बहुत पर्सनल बात की. मेरे पापा का उस समय ट्रीटमेंट चल रहा था, तो उन्होंने मुझसे पूछा कि ट्रीटमेंट कैसा चल रहा है? क्या हो रहा है और बाकी सब’. एक्टर ने आगे बताया कि उन्होंने हर किसी से अलग बात की. आलिया से किसी और बारे में बात की, विक्की कौशल से किसी और बारे में, करण जौहर से किसी और बारे में और ऐसे ही सबसे बात की. हर बात बहुत पर्सनल थी.’

किंग खान से की पीएम मोदी की तुलना
उन्होंने प्रधानमंत्री की तुलना बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से की और कहा, ‘इस तरह का एफर्ट, आपको महान लोगों में दिखता है. वो इस तरह के एफर्ट करते हैं, जिसकी जरूरत नहीं है, लेकिन वो करते हैं. जैसे बॉलीवुड में शाहरुख खान. ये उनके बारे में बहुत कुछ बताता है.’

2019 में हुई थी ये मुलाकात
आपको बता दें कि साल 2019 के पहले महीने में ही बॉलीवुड के कई फिल्ममेकर्स और एक्टर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की थी. इसमें रणबीर के साथ-साथ आलिया भट्ट, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कई एक्टर्स थे. फिल्ममेकर्स करण जौहर, अश्विनी अय्यर तिवारी, रोहित शेट्टी शामिल थे.

Tags: Narendra modi, Ranbir kapoor, Rishi kapoor, Shah rukh khan

Source link