रानी चटर्जी ने खोला अपनी खूबसूरती का राज, PHOTO शेयर कर दी नेक सलाह, बोलीं- ‘दिन की शुरुआत…’

नई दिल्ली: भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपने स्टाइल और लुक्स के लिए मशहूर हैं. ग्लैमर के मामले में रानी सभी बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. वे फिटनेस फ्रीक हैं और जिम में घंटों पसीना बहाती हैं. उन्होंने सोमवार को अपनी एक वर्कआउट फोटो शेयर की. रानी ने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट फोटो शेयर की, जिसमें वे सफेद रंग की प्रिंटेड हाफ स्लीव टी-शर्ट पहनी हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘सोमवार, दिन की शुरुआत पॉजिटिव नोट पर करें.’

रानी को एक वीडियो में लेग वर्कआउट के लिए स्क्वैट्स करते और जिम में पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है. इसके साथ, उन्होंने ब्लैक जॉगर्स पहना है. उन्होंने जिम लुक को पूरा करने के लिए कैप और ब्लैक शूज भी पहने हैं. साथ ही, अपने बालों को चोटी बनाई हुई है.इस वीडियो को 5000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘हार्ड वर्कर.’ वहीं, कई फैंस ने कमेंट सेक्शन में रेड हार्ट और फायर वाले इमोजी शेयर किए हैं.

(फोटो साभार: Ians)

कई फिल्मों का हिस्सा हैं रानी चटर्जी
काम की बात करें तो रानी चटर्जी को पिछली बार शो ‘बेटी हमारी अनमोल’ में देखा गया था. इसमें जूही असलम और प्रथम कुंवर लीड रोल में हैं. वे जल्द ही ‘ए बैड मैन बाबू’, ‘परिवार के बाबू’, ‘भाभी मां’, ‘नाचे दूल्हा गली गली’ और ‘मेरा पति मेरा देवता है’ में नजर आएंगी. बता दें कि रानी चटर्जी का असली नाम साहिबा शेख है. उनके सभी सरकारी दस्तावेजों में उनका नाम साहिबा शेख ही है. बताया जाता है कि साल 2004 में वे भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ की शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म का एक सीन मंदिर में शूट होना था.

Rani Chatterjee, Rani Chatterjee real name, Rani Chatterjee age, Rani Chatterjee video, Rani Chatterjee movies, Rani Chatterjee web series, रानी चटर्जी , रानी चटर्जी मूवीज

(फोटो साभार: Instagram@ranichatterjeeofficial)

रानी चटर्जी ने निभाए कई यादगार रोल
जब एक रिपोर्टर ने उनसे रानी का नाम पूछा, तब डायरेक्टर ने हंगामे से बचने के लिए उनका नाम रानी चटर्जी बता दिया. डायरेक्टर को डर था कि वहां के लोग मुस्लिम लड़की के मंदिर में प्रवेश करने से हंगामा कर सकते हैं. इसके बाद वे रानी के नाम से ही मशहूर हो गईं. उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों जैसे ‘गंगा यमुना सरस्वती’, ‘नागिन’, ‘रानी नंबर 786’, ‘दरिया दिल’, ‘रानी बनल ज्वाला’, ‘घरवाली बाहरवाली’, ‘रियल इंडियन मदर’, ‘रानी वेड्स राजा’, ‘लेडी सिंघम’, ‘दामाद जी’, ‘बंधन टूटे ना’, ‘त्योहार’, ‘दिलजले’, ‘फूल बनल अंगार’ और ‘धड़केला तोहरा नाम करेजवा’ में काम किया. रानी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में हिस्सा लिया. वे ‘मस्तराम’, ‘वर्जिन भास्कर 2’ और ‘वो पहला प्यार’ जैसे वेब शो का भी हिस्सा रही हैं.

Tags: Rani Chatterjee

Source link