‘कितना पीयोगे, बार-बार खाना गर्म नहीं होगा’, घर में पार्टी के बीच नरगिस ने सुनील दत्त को लगा दी थी डांट

नई दिल्ली. सुनील दत्त और नरगिस बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक थे. दोनों सितारों की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री खूब पसंद की जाती थी. हाल ही में दिग्गज एक्टर रंजीत ने सुनील दत्त और नरगिस के साथ पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया. सुनील दत्त ने अपने घर पर एक पार्टी रखी थी, जिसमें उन्होंने रंजीत को भी इनवाइट किया था. देर रात पार्टी चल रही थी तभी नरगिस ने सुनील दत्त समेत सभी को डांट दिया था.

टाइमआउट विद अंकित पॉडकास्ट पर रंजीत ने बताया, ‘दत्त साहब (सुनील दत्त) के कुछ दोस्त घर पर आए हुए थे. वह (नरगिस) मटका गोश्त बनाती थीं. मैं वहां पर नया था. मेरा मुंबई में दूसरा ही दिन था. रात को एक-दो बजे तक खाना ही गर्म हो रहा बार-बार. मिसेज दत्त की आवाज आई, तो सब खड़े हो गए. उन्होंने कहा कि चलो कितना पियोगे? उठाओ अपना-अपना ग्लास. बार-बार खाना गर्म नहीं होगा. उन्होंने सबको डांट दिया था. फिर सब अंदर चले गए.’

रंजीत ने मीट खाने से कर दिया था मना
रंजीत बताया, ‘मुझे याद है कि जब मैं घर पर था, तो सुनील दत्त ने मुझे मीट सर्व किया. मैंने उनसे कहा कि मैं नॉन-वेज नहीं खाता हूं, वेजीटेरियन हूं मैं. उन्होंने कहा कि वेजीटेरियन हुए तो क्या हुआ मिसेज दत्त ने अपने हाथों से बनाया है, चलो खाओ, बहुत टेस्टी है. मैने कहा कि सर, मैं नहीं खा सकता हूं, बेकार हो जाएगा सब. फिर उन्होंने कहा कि अरे, ये बकरा भी वेजीटेरियन है, ये भी घास खाता है.’

(फोटो साभार: Instagram@dutttnargis)

मेहमानों को खाना खिलाने के लिए जगी हुई थीं नरगिस
एक्टर ने कहा, ‘मुझे भरोसा नहीं हुआ. इतनी बड़ी हीरोइन (नरगिस) अपने मेहमानों को खाना सर्व करने के लिए जगी हुई थीं. उस वक्त मेरे दिमाग में मदर इंडिया फिल्म चल रही ती. मुझे लगा कि इतनी रात को वह सो गई होंगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं था. वह जाग रही थीं और सारे मेहमानों को खाना खिलाया.’

नरगिस ने रंजीत को खिलाया था दाल और पराठा
रंजीत ने बताया कि जब नरगिस को पता चला कि मैं नॉन-वेज नहीं खाता हूं तो उन्होंने अपने हाउस हेल्प से पूछा कि दोपहर का कुछ बचा है. हाउस हेल्प ने बताया कि दाल है. नरगिस ने कहा कि दाल में तड़का लगाओ और पराठा बनाओ. इसके बाद नरगिस ने रंजीत को दाल और पराठा खिलाया था.

साल 1980 में नरगिस का हुआ था निधन
गौरतलब है कि सुनील दत्त और नरगिस ने साल 1958 में शादी रचाई थी. साल 1980 में नगरिस का कैंसर की वजह से निधन हो गया था. वहीं, कुछ सालों बाद 2005 में सुनील दत्त भी चल बसे थे. सुनील दत्त ने बेटे संजय दत्त के साथ फिल्म ‘मुन्नभाई एमबीबीएस’ में काम किया था.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Sunil dutt

Source link