‘सबकुछ किया पर शादी नहीं बचा सका…’ तलाक के 4 साल बाद बादशाह ने तोड़ी चुप्पी, अब न अफसोस, न पछतावा

01

नई दिल्ली. ‘डीजे वाले बाबू’, ‘गेंदा फूल’, ‘सनक’, ‘बज़’, ‘जुगनू’ और ‘मर्सी’ जैसे हिट गानों से अपनी खास पहचान बना चुके रैपर और सिंगर बादशाह अपने गानों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं. 39 साल के तलाकशुदा एक्टर ने अपने तलाक पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. अपनी एक्स वाइफ जैस्मीन मसीह के साथ बिगड़े रिश्ते को उन्होंने संभालने की कोशिश की, लेकिन वो रिश्ते को बचाने में कामयाब नहीं हो सके. अब रैपर को अपने पुराने रिश्ते को लेकर न अफसोस है और न ही कोई पछतावा.

Source link