सिमी ग्रेवाल समेत 4 महिलाओं से रहा अफेयर, फिर भी रहे बिन ब्याहे, रतन टाटा का छलका था दर्द- ‘वो नहीं आई और…’

नई दिल्ली: सिमी ग्रेवाल ने साल 2011 में एक इंटरव्यू में कहा था कि वे रतन टाटा के साथ रिलेशनशिप में रही थीं. एक्ट्रेस की मानें, तो रतन टाटा परफैक्ट इंसान थे. वे मजाकिया थे, आधुनिक सोच वाले थे और जेंटलमैन थे. वे पैसों के लिए काम नहीं करते थे, फिर भी उनका रोमांस शादी तक नहीं पहुंच पाया. वे दोनों करीबी दोस्त बने रहे. मगर रतन टाटा की जिंदगी में सिर्फ सिमी ग्रेवाल नहीं थीं. उन्हें चार बार प्यार हुआ था, फिर भी कभी शादी नहीं की थी.

रतन टाटा 9 अक्टूबर को 86 साल की उम्र में चल बसे. आज उनकी उपलब्धियों के बारे में लगभग सभी जानते हैं, हालांकि उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी लोग जानने को उत्सुक रहे हैं, खासकर जिंदगीभर शादी न करने का फैसला सबको हैरान करता है. रतन टाटा ने एक पुराने इंटरव्यू में सीएनएन को बताया था कि उन्हें चार बार प्यार हुआ था और हर बार उनका अफेयर शादी के करीब पहुंच गया था, लेकिन हालात ऐसे बने कि उन्होंने कदम पीछे खींच लिए. उन्होंने उस दौर को याद किया जब वे अमेरिका में रहते वक्त किसी से शादी करने वाले थे, लेकिन 1962 के भारत-युद्ध ने सबकुछ बदल दिया.

सिमी ग्रेवाल ने गिनी-चुनी फिल्मों में काम किया है.

रतन टाटा को चार बार हुआ था सच्चा प्यार
रतन टाटा के चार अफेयर में से एक काफी सीरियस रिलेशनशिप था. उन्होंने कहा था, ‘जब मैं अमेरिका में काम कर रहा था, तब उनमें से एक काफी सीरियस था. हमारी शादी इसलिए नहीं हुई, क्योंकि मैं भारत लौट आया था और उन्हें मेरे पीछे आना चाहिए था, लेकिन उस साल भारत-चीन के बीच युद्ध हुआ था और अमेरिका की नजरों में यह हिमालय की तलहटी में बड़ा युद्ध था. वे नहीं आईं और अमेरिका में किसी और से शादी कर ली.’

‘डर’ की वजह से नहीं ले पाए थे शादी का फैसला
रतन टाटा से जब पूछा गया कि उन्होंने प्यार होने के बावजूद शादी क्यों नहीं की, तो उन्होंने कुबूल किया कि वे डर की वजह से कभी शादी का फैसला नहीं कर पाए. वे बोले, ‘मैं चार बार शादी करने के करीब पहुंच गया था और फिर किसी-न-किसी डर की वजह से पीछे हट गया. लेकिन जब मैंने लोगों को देखा, तो लगा कि मेरा निर्णय गलत नहीं था. शायद शादी से चीजें और ज्यादा जटिल हो जाती हैं.’

Tags: Bollywood actress, Ratan tata

Source link