21 की उम्र में बनी मां, 90s में किया बॉलीवुड पर राज, आज भी बरकरार है 50 की इस एक्ट्रेस का स्टारडम

नई दिल्ली: 90 के दशक में ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त गाना तो आपको याद ही होगा. इस गाने पर थिरकते हुए रवीना टंडन ने लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ा दी थी. उस समय उन्होंने लाखों दिलों पर राज किया. आज, इंडस्ट्री में दो दशक से ज्यादा समय बिताने के बाद भी उनकी आंखों में वही चमक है जो पहले हुआ करती थी.  वह आज 50 साल की हो गई हैं. इस उम्र में भी वह बला की खूबसूरत लगती हैं और कई यंग एक्ट्रेसेज को फेल करती हैं. इस बर्थडे स्पेशल आपको उनकी ये दमदार फिल्में जरूर देखनी चाहिए.

मोहरा: इस फिल्म में रवीना के साथ अक्षय कुमार भी थे और उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया था और इस फिल्म के गाने ने पूरा बॉलीवुड हिलाकर रख दिया था.

दुल्हे राजा: रवीना टंडन और गोविंदा स्टारर ‘दुल्हे राजा’ रोमांटिक कॉमेडी में सुपरहिट जोड़ी बन गई. फिल्म ने लोगों को खूब हंसाया. इसका गाना ‘अखियों से गोली मारे’ आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है.

रवीना टंडन 49 की उम्र में भी खूबसूरत लगती हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @officialraveenatandon)

महिला सशक्तिकरण और शिक्षा जैसे मुद्दों पर करती है काम

रवीना टंडन एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ एक अच्छी सोशल वर्कर भी हैं. वह बच्चों के अधिकार, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा जैसे सामाजिक मुद्दों में भी एक्टिव रहती हैं. वह रवीना टंडन फाउंडेशन की संस्थापक भी हैं.

21 की उम्र में मां बन गई थीं रवीना टंडन

वह 21 साल की उम्र में ही मां बन गई थीं. सुनकर थोड़ा अटपटा लगा ना? लेकिन ये सच है. जी हां,  दरअसल जब रवीना 21 साल की थी तब उनकी कजन का निधन हो गया थी जिनकी दो बेटियां थी, जिन्हें रवीना ने गोद लिया था और उनकी शादी भी कराई. रवीना ने पूजा टंडन और छाया टंडन को गोद लिया. जबकि राशा थडानी और रणबीर थडानी उनके और अनिल थडानी के बच्चे हैं.

Tags: Birthday special, Entertainment, Raveena Tandon

Source link