जिस फिल्म को ऐश्वर्या राय-श्रीदेवी ने ठुकराया, उसी ने रवीना टंडन को बनाया स्टार, 30 साल पहले चमक गई थी किस्मत

नई दिल्ली. साल 1994 में रिलीज हुई ‘मोहरा’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म की सक्सेस ने रवीना टंडन को सुपरस्टार बना दिया था. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रवीना टंडन की जोड़ी छा गई थीं. ‘टिप टिप बरसा पानी’ और ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ गाने भी सुपरहिट हुए थे. लेकिन क्या आपको पता है कि ‘मोहरा’ के लिए अपनी हामी भरने से रवीना टंडन हिचकिचा रही थीं. दिलचस्प बात ये है कि रवीना से पहले ये मूवी ऐश्वर्या राय बच्चन और उस जमाने की टॉप हीरोइन श्रीदेवी को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था.

‘मोहरा’ फिल्म के को-स्क्रीनप्ले राइटर शब्बीर बॉक्सवाला ने बहुत पहले एक इंटरव्यू में बताय था कि रवीना टंडन को ये मूवी कैसे मिली थी. बहुत कम लोगों को पता होगा ‘मोहरा’ की पहली हीरोइन दिव्या भारती थीं. उन्होंने अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ कुछ दिनों तक शूटिंग भी की थी, लेकिन फिर अचानक उनकी मौत के चलते फिल्म की शूटिंग रुक गई थी. इसके बाद मेकर्स ने फिर से नई हीरोइन की तलाश शुरू कर दी.

पॉपुलर हुआ था टिप टिप बरसा पानी सॉन्ग. (फोटो साभार: IMDb)

ऐश्वर्या-श्रीदेवी को ऑफर हुई थी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में शब्बीर बॉक्सवाला ने बताया, ‘मैंने ऐश्वर्या राय की तस्वीरें देखीं, जो मुझे पसंद आई. राजीव (मोहरा के डायरेक्टर) ने मुझे उनसे बात करने के लिए कहा, लेकिन ऐश्वर्या ने मना कर दिया, क्योंकि उस वक्त वह मिस वर्ल्ड के लिए तैयारी कर रही थीं.’ शब्बीर ने आगे बताया, ‘हमने मोहरा फिल्म श्रीदेवी को भी ऑफर की थी, लेकिन उस वक्त अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी फेमस नहीं थे. वह नए एक्टर्स के साथ काम नहीं करना चाहती थीं. इस वजह से श्रीदेवी ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.’

हामी भरने से हिचकिचा रही थीं रवीना टंडन
इसके बाद आखिर में ‘मोहरा’ रवीना टंडन के पास पहुंची, लेकिन वह भी फिल्म के लिए हां कहने में हिचकिचा रही थीं, क्योंकि ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने में अक्षय कुमार के साथ उनका एक किसिंग सीन था. शब्बीर ने कहा, ‘राजीव से रवीना टंडन मुलाकात की और वह जानती थीं कि ये अच्छा प्रोजेक्ट है. टिप टिप बरसा पानी गाने में एक किसिंग सीन था, जिसकी वजह से रवीना असमंजस में थीं. रवीना ने कहा कि ये उनके पिता को पसंद नहीं आएगा, तो राजीव ने मजाक में कहा कि अपने पिता को ये फिल्म मत दिखाना. इसके बाद रवीना टंडन ‘मोहरा’ में काम करने के लिए तैयार हो गई थीं.’

Tags: Akshay kumar, Bollywood film, Entertainment news., Raveena Tandon, Suniel Shetty

Source link