01
नई दिल्ली: सुपरस्टार के पास आज दौलत-शोहरत भरपूर है, मगर आज भी उनकी मानसिकता मिडिल क्लास इंसान जैसी है. दरअसल, आज वे सफलता की जिस ऊंचाई पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने हजारों बार शर्मिंदगी झेली. उनका बैंक अकाउंट हजार दफा जीरो पर पहुंचा. उन्होंने काफी गुरबत में जिंदगी गुजारी. उन्होंने धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, सलमान खान, जितेंद्र सरीखे सितारों के साथ काम किया. आज उनकी फिल्म ऑस्कर में पहुंची, तो पूरी दुनिया ने उनकी एक्टिंग को सराहा, मगर कभी उन्हें काफी जिल्लत का सामना करना पड़ा था. (फोटो साभार: Instagram@ravikishann)