राज कपूर संग काम करने से किया इनकार, पंचम दा ने फिर घबराते हुए सुनाई ऐसी धुन, अमर हो गया गाना

नई दिल्ली: रणधीर कपूर ने गिनी-चुनी फिल्मों में काम किया था. उन्होंने निर्देशक के तौर पर फिल्म ‘धरम करम’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म का संगीत तैयार करने का जिम्मा आरडी बर्मन को मिला था, जो रणधीर कपूर के पक्के दोस्त थे और कपूर परिवार के करीबी भी, लेकिन जब राज कपूर के लिए संगीत कंपोज करने की बात आई, तो पंजम दा ने हाथ पीछे खींच लिए.

दरअसल, रणधीर कपूर ने जब पंचम दा को कमरे में जाकर राज कपूर को ट्यून सुनाने की गुजारिश की, तो यह बात दिग्गज संगीतकार को पसंद नहीं आई. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, पंचम दा नाराज हो गए और रणधीर कपूर से कहा, ‘डब्बू तुमने नहीं बताया था कि मुझे राज कपूर के सामने ट्यून बजानी है. अगर तुमने पहले बता दिया होता, तो मैं फिल्म साइन नहीं करता.’

आरडी बर्मन ने ऐसा क्यों कहा था? अगर खबरों की मानें, तो पंजम दा का गुरु दत्त के साथ काम करने का अनुभव खराब था और सुना था कि राज कपूर के साथ काम करना भी मुश्किल होता था. पंचम दा ने बताया था कि गुरु दत्त ने उन्हें पागल कर दिया था. वे कई धुन सुनने के बाद एक ट्यून चुनते थे, लेकिन अगली मीटिंग में अपना मन बदल लेते थे और पंचम दा से कहते थे कि कुछ नया लेकर आओ. इससे वे दुविधा में पड़ जाते थे कि आखिर गुरु दत्त चाहते क्या हैं?

आरडी बर्मन और रणधीर कपूर करीबी दोस्त थे.

आरडी बर्मन को लगता था कि जब धुन चुनने की बात आती है, तो राज कपूर के साथ भी काम करना मुश्किल होता है. इसलिए, जब रणधीर ने पिता के लिए कोई धुन तैयार करने के लिए कहा, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया. रणधीर ने उनसे इसकी वजह जानने की कोशिश की और कहा कि राज कपूर काफी क्रिएटिव हैं, लेकिन पंचम दा ने कहा कि वे पहले भी क्रिएटिव लोगों के साथ काम कर चुके हैं और जानते हैं कि यह कितना मुश्किल होता है. वे सिर्फ सामान्य लोगों के साथ काम करना चाहते हैं.

बिना लीरिक्स के तैयार किया खूबसूरत संगीत
रणधीर कपूर के काफी अनुरोध के बाद पंचम दा धुन तैयार करने को राजी हो गए, लेकिन वे राज कपूर से मिलने से पहले काफी घबराए हुए थे. राज कपूर शंकर-जयकिशन के काम को पसंद करते थे, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के फैन नहीं थे. आरडी बर्मन ने फिर मशहूर गाने ‘एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल’ के लिए संगीत रचा, हालांकि तब तक गाने के लीरिक्स तैयार नहीं हुए थे.

आरडी बर्मन ने रचे थे यादगार गाने
हैरानी की बात यह है कि राज कपूर को पहली बार में ही धुन पसंद आ गई और पूरे विश्वास के साथ कहा कि गाना हिट रहेगा. वे धुन सुनकर ही बता सकते थे कि क्या हिट होगा और क्या नहीं. आरडी बर्मन ने कपूर परिवार के साथ खूब काम किया था. उन्होंने शशि कपूर के लिए फिल्म ‘शान’ और ‘प्यार का मौसम’ के गाने कंपोज किए थे. उन्होंने रणधीर कपूर के साथ फिल्म ‘जवानी दीवानी’ और ‘धरम करम’ में काम किया था. पंचम दा ने ऋषि कपूर की 17 फिल्मों के लिए कई आइकॉनिक गाने क्रिएट किए थे. इनमें ‘खेल खेल में’ और ‘हम किसी से कम नहीं’ जैसी फिल्में शामिल हैं, जिनमें ‘खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे’ और ‘तू तू है वही’ जैसे गाने भी हैं. आरडी बर्मन ने 1994 में अंतिम सांस ली थी.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Raj kapoor

Source link