भाई के साथ जब जेल में बंद थीं रिया चक्रवर्ती, तब मम्मी-पापा के साथ क्या करते थे दोस्त? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती मुसीबतों से घिर गई थीं. उन्हें और उनके भाई को जेल की हवा खानी पड़ी थी. एक्ट्रेस ने अब जेल में बिताए दिनों का अनुभव बयां किया है. उन्हें मुश्किल वक्त में दोस्तों का भरपूर साथ मिला, जिन्होंने उनके पिता का भी बहुत सपोर्ट किया था. रिया चक्रवर्ती के लिए वह हैरान करने वाला पल था, जब जेल से छूटने के बाद उन्होंने पाया कि उनके मम्मी-पापा और दोस्तों का वजन बढ़ गया है.

रिया चक्रवर्ती ने जब इसकी वजह पूछी, तो उन्हें पता चला कि उनके दोस्त हर दिन रात को उनके घर खाने-पीने आया करते थे. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने कहा, ‘जब हम जेल में थे, तब मेरे कुछ दोस्त हर रात पापा के साथ शराब पीते थे और खाना खाते थे. जब मैं बाहर आई, तो मैंने सोचा कि उनका इतना वजह कैसे बढ़ गया है? कमीनों मैं वहां जेल में थी और तुम लोग यहां खाना खा रहे हो, वजन बढ़ा रहे हो.’ रिया के दोस्तों ने कहा कि नहीं- हम तो सिर्फ अंकल और आंटी को थोड़ा सहज महसूस कराने की कोशिश कर रहे थे.’

शिवानी दांडेकर हैं रिया चक्रवर्ती की सच्ची दोस्त
रिया चक्रवर्ती पर उनके दोस्तों की अच्छाई का गहरा असर पड़ा. एक्ट्रेस ने दोस्तों के सहयोग पर कहा, ‘मैं महिलाओं की सुपरपावर से घिरी हुई थी. मेरे कुछ दोस्त साथ में ऐसे रहे कि मैं बता नहीं सकती. आपको और कुछ नहीं चाहिए. जिंदगी में आपका सिर्फ एक सच्चा दोस्त हो, वही काफी है. शिवानी दांडेकर मेरे लिए वही दोस्त है. शिवानी जिस तरह मेरे साथ खड़ी थीं, उससे मैं जान पाई कि अगर पूरी दुनिया मेरे खिलाफ हो जाए, तो मैं कहती हूं कि एक दोस्त मेरे साथ है.’ अफवाहें हैं कि रिया चक्रवर्ती जेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ को डेट कर रही हैं.

FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 19:30 IST

Source link