‘मजबूरी में माफ किया’ SSR Death के बाद नागिन-चुड़ैल से जब होने लगी थी रिया चक्रवर्ती की तुलना, ऐसा हो गया था हाल

नई दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती को काफी कुछ सहना पड़ा था. उन दिनों एक्टर की गर्लफ्रेंड रहीं रिया पर उन्हें ड्रग्स देने के आरोप लगे थे. इन आरोपों के बाद रिया चक्रवर्ती को कई दिनों तक हिरासत में रखा गया था. हालांकि, बाद में उन्हें इस पूरे मामले में क्लीन चिट मिल गई थी. इन दिनों रिया चक्रवर्ती अपने पॉडकास्ट और इंटरव्यू के चलते एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उस खौफनाक दौर को याद किया जब लोग उन्हें ‘नागिन’ और ‘चुड़ैल’ जैसे नामों से बुलाते थे.

‘ह्युमन्स ऑफ बॉम्बे’ से बात करते हुए रिया चक्रवर्ती ने कहा कि वह हमेशा से एक ऐसी एक्टर और इंसान रही हैं जो बस अपने काम को एन्जॉय करना चाहती हैं और इंडिपेंडेंट रहना चाहती हैं. वह कहती हैं, ‘मैं ये कभी नहीं सोच सकती थी कि पूरे देश का मेरे बारे में ओपिनियन होगा. अच्छा या बुरा तो छोड़ो बस सबका मेरे लिए एक ओपिनियन होगा. ये भी मेरे लिए हैरान करने वाली बात थी’.

‘नागिन-चुड़ैल’ कहते थे लोग
वह आगे बताती हैं, ‘एक एक्टर के तौर पर भी मैं कभी नंबर 1 नहीं बनना चाहती थी. मेरा लक्ष्य था अपने काम को एन्जॉय करना, मेरे साथ आगे जो होने वाला था उसके लिए किसी ने मुझे तैयार नहीं किया था. लोग मुझे चुड़ैल, नागिन और काला जादू करने वाली न जाने क्या-क्या कहते थे, लेकिन अब मुझे फर्क नहीं पड़ता. पहले मुझे फर्क पड़ता था’.

मजबूरी में किया माफ
रिया चक्रवर्ती का मानना है कि वो लोगों को माफ करने के लिए मजबूर थीं. वह कहती हैं, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि जो कुछ मेरे साथ हुआ उसके बाद मैं किसी को माफ कर सकूंगी, लेकिन ये ही मेरे लिए सबसे आसान तरीका बन गया. मैंने काफी समय तक अपने गुस्से को अंदर रखा था. उस गुस्से की वजह से मुझे गैस और एसिडिटी की प्रॉब्लम होने लगी थी. मैं लगभग तीन वर्षों तक एसिडिटी से बहुत बुरी तरह परेशान थी और इसलिए माफी ही एकमात्र रास्ता था. मैं इस रास्ते पर चलने के लिए मजबूर थी’.

Tags: Entertainment news., Rhea chakraborty, Sushant singh Rajput

Source link