नई दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत के बाद ऋया चक्रवर्ती ने फिल्मी दुनिया से पूरी तरह दूरी बना ली थी. अब जब वह इस सदमे से बाहर आईं तो उन्हें काम नहीं मिलता नजर आ रहा. लेकिन खबरों की मानें तो एक्ट्रेस को मिला नया प्यार मिल गया है. अपने स्पेशल पर्सन संग वह बाइक राइड एंजॉय करती भी नजर आई हैं.
सुशांत सिंह राजपुत मामले में जेल जा चुकीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं. बीते कुछ दिनों से एक्ट्रेस के लिंकअप की खबरें भी आम हो रही हैं. बताया जा रहा है कि रिया बिजनेसमैन निखिल कामथ को डेट कर रही हैं. दोनों को कई जगह स्पॉट भी किया जाता है. हाल ही में वह अपने होने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड संग बाइक राइड करती नजर आई थीं. इस दौरान का एक्ट्रेस का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.
रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड से हो रही अफेयर की खबरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पिछले 4-5 सालों से एक्टिं की दुनिया से गायब हैं. एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा था. इसके लिए वह जेल भी जा चुकी हैं. इसका सीधा असर उनके काम पर भी पड़ा. तकरीबन उनका इंडस्ट्री से पत्ता साफ हो चुका है. अब खबर है कि वह निखिल को डेट कर रही हैं.
अब सोशल मीडिया पर धीरे-धीरे एक्टिव हो रही हैं.
क्या ऋया को मिल चुका है नया प्यार
सुशांत सिंह की मौत के बाद कोई भी प्रोड्यूसर या डायरेक्टर इन्हें काम नहीं दे रहा है. न ही उन्हें अपनी फिल्मों के लिए साइन कर रहा है. सुशांत के जाने के बाद रिया पर जो बीती, उसे वो कभी भूला नहीं सकतीं. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया कि वो समय उनके लिए काफी मुश्किलों भरा था. अब लगता है कि रिया धीरे-धीरे सुशांत के ट्रॉमा से बाहर आने के बाद नया प्यार मिल चुका है. पिछले कुछ समय से रिया का नाम निखिल कामथ संग जुड़ रहा है.
बता दें कि निखिल पेशे से एक बिजनेसमैन हैं. हाल ही में दोनों साथ में बाइक राइड करते हुए मुंबई की सड़कों पर नजर आए. पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया.
लेकिन ऋया और निखिल ने अब तक इस रिश्ते को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Sushant singh Rajput
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 16:43 IST