‘हम देख रहे हैं’, कोलकाता केस में ऋचा चड्ढा ने CM ममता बनर्जी से की निष्पक्ष जांच की मांग, कहा- आप अकेली…

नई दिल्ली. कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए क्रूर और भयावह रेप और मर्डर की घटना से बॉलीवुड खासा नाराज है. स्वरा भास्कर, परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट, विजय वर्मा से लेकर आयुष्मान खुराना ने गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर किया है. इस मामले पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते की निष्पक्ष जांच की उम्मीद है.

ऋचा चड्ढा बेबाक बोल के लिए जानी जाती है. कोलकाता केस को लेकर देशभर में लोगों में गुस्सा है. आरोपियों की कड़ी सजा की लोग मांग कर रहे हैं. इस केस को लेकर गुस्साईं ऋचा ने एक पोस्ट एक्स (ट्विटर) पर साझा किया है.

ऋचा चड्ढा ने क्या कहा?
उन्होंने लिखा- ‘इस देश की महिलाएं आपसे (ममता बनर्जी) निष्पक्ष जांच और त्वरित न्याय की मांग कर रहे हैं. आप वर्तमान में मुख्यमंत्री पर पद पर रहने वाली अकेली महिला हैं’. उन्होंने आगे लिखा, ‘हम आपको देख रहे हैं.’

ऋचा चड्ढा का पोस्ट.

आलिया ने भी किया पोस्ट
इस मामले पर आलिया भट्ट भी नाराजगी जारिर कर चुकी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट साझा किया और लिखा- ‘एक और रेप. एक और दिन इस एहसास के साथ कि कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. एक और भयावह रेप हमें याद दिलाता है कि निर्भया ट्रेजेडी को एक दशक से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी भी कुछ खास नहीं बदला है.’

Richa Chadha, Richa Chadha News, Richa Chadha on Kolkata Rape Murder Case, Richa Chadha Post on Kolkata Rape Murder Case, Richa Chadha demands impartial investigation from Mamata Banerjee, Richa Chadha Post for Mamata Banerjee, ऋचा चड्ढा, कोलकाता रेप-मर्डर केस, ममता बनर्जी

आलिया भट्ट का पोस्ट.

हम कैसे काम पर जाएं: आलिया
उन्होंने आगे कहा- ‘हम कैसे काम पर जाएं और कैसे अपनी रोजाना की जिंदगी जिएं. ये हादसे याद दिलाते हैं कि हम महिलाओं को अपनी सुरक्षा का वजन ढोना पड़ता है. प्लीज महिलाओं को उनका रास्ता और जगह बदलने के लिए न कहें. हर महिला अच्छा डिजर्व करती है.’

हाईकोर्ट ने CBI को सौंपी जांच
आपको बता दें कि लोग उस डॉक्टर के लिए इंसाफ मांग रहे हैं जो अपनी ड्यूटी के वक्त एक ऐसे जुर्म का शिकार हुई, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. स्टूडेंट्स से लेकर राजनेताओं और बॉलीवुड सेलेब्स तक सब इस घटना पर पोस्ट कर रहे हैं. यह घटना कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 09 अगस्त को हुई थी. इस मामले में ममता बनर्जी ने जांच के लिए पुलिस को रविवार तक का समय दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर रविवार तक मामले का पूरा खुलासा नहीं कर सकी तो फिर केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया जाएगा. हालांकि, हाईकोर्ट ने मंगलवार को मामले में सुनवाई करते हुए केस सीबीआई को सौंप दिया.

Tags: CM Mamata Banerjee, Entertainment news., Richa Chadha

Source link