‘NO यूटरस, No ज्ञान ‘, दीपिका को हाई हील्स में देख लोग बोले- ‘फेक प्रेग्नेंसी’, बखौलाईं ऋचा चड्ढा, लगाई लताड़

नई दिल्ली. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का पहला बच्चा जल्द आने वाला है. ‘पद्मावत’ एक्ट्रेस और टू-बी-मॉम दीपिका अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज के लिए तैयार हैं. हाल ही में फिल्म के रिलीज से पहले रखे गए एक इवेंट में दीपिका पादुकोण बेबी बंप के साथ पहुंचीं. ब्लैक ड्रेस में के साथ उन्होंने पेंसिल हील्स कैरी की थीं, जो चर्चा का विषय बन गईं. लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु किया और उनकी प्रेग्नेंसी को फेक बता दिया. लोगों की बातें सुन जल्द मम्मी बनने वालीं ऋचा चड्ढा गुस्से से लाल हो गईं और उन्होंने ऐसा कहने वालों को दो टूक जवाब दिया.

ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर अपनी बात को बेबाकी से रखती है. वह ट्रोल्स को भी खरी-खरी सुनाने से परहेज नहीं करती हैं. दीपिका पादुकोण मां बनने वाली हैं और होने वाली मां पर इन दिनों क्या बीतती हैं, ये ऋचा अच्छे से समझ पा रही हैं. क्योंकि वो भी उसी फेस में हैं. ऐसे में हाल ही में एक यूजर ने दीपिका की प्रेग्नेंसी को फेक बताया तो उन्होंने यूजर को करार जवाब दिया.

दीपिका की पेंसिल हील्स पर बवाल
‘कल्कि 2898 एडी’ के इवेंट में दीपिका पहुंचीं तो उन्होंने ब्लैक ड्रेस में के साथ पेंसिल हील्स कैरी की थीं. ये देख कुछ यूजर्स का भड़क गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर बातें बनानी शुरु कर दी. किसी ने दीपिका का लापरवाह मां साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. तो किसी ने उनके प्रेग्नेंसी को ही फेक बता दिया. लोगों का कहना था कि उन्हें इस हाल में पेंसिल हील्स नहीं पहननी चाहिए.

ट्रोल्स को सुनाई खरी-खरी
ट्रोलिंग के बीच एक इन्फ्लुएंसर ने दीपिका के सपोर्ट में मैसेज किया. उन्होंने लिखा- ‘वह बच्ची नहीं हैं, जिन्हें बताया जा सके कि उन्हें क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं. वह अपने कन्फर्टेबल के हिसाब से कुछ भी पहन सकती हैं. उन्हें किसी की सलाह की जरूरत नहीं है.’ इसी पोस्ट पर ऋचा चड्ढा ने कॉमेंट किया. उन्होंने लिखा- ‘नो यूट्रस, नो ज्ञान’.

ऋचा भी पहले बच्चे को जल्द देंगी जन्म
आपको बता दें ऋचा खुद भी प्रेग्नेंट हैं. वह और अली फजल अपने पहले बेबी के पैरेंट्स बनने का इंतजार कर रहे हैं. ऋचा भी दीपिका की तरह पहली बार मां बनने वाली हैं. दोनों ही प्रेग्नेंसी के दौरान काम कर रही हैं.

Tags: Deepika padukone, Richa Chadha

Source link