रोम में लहराएगा शक्तिशाली योद्धा का परचम, कूट-कूटकर भरा है एक्शन, Gladiator II का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज

नई दिल्ली. फेमस डायरेक्टर रिडले स्कॉट की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘ग्लेडिएटर II’ का दूसरा ट्रेलर आ गया है. यह मूवी सिनेमाघरों मे दस्तक देने के लिए तैयार है. वैसे अभी इसकी रिलीज को काफी वक्त है. लेकिन ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. ‘ग्लेडिएटर II’ का ट्रे्लर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.

‘ग्लेडिएटर II’ के ट्रेलर की शुरुआत प्राचीन रोम के खूबसूरत सीन्स से शुरू होती है, जिस पर अब क्रूर और तानाशाही सम्राटों का शासन है. वॉर के कई सीन्स सामने आते हैं, जहां पॉल मेसकल का लुसियस अपने देश के अधिग्रहण के बाद अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करता है. रोम पर शासन करने के लिए योद्धाओं के बीच जंग की झलक देखने को मिलती है.



Source link