‘मैं तुम्हारा बाप हूं…’, बेटे रणबीर संग कभी क्यों नहीं रखा दोस्ती वाला रिश्ता? ऋषि कपूर ने बताई थी ये वजह

नई दिल्ली. दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने कई सालों पहले बेटे रणबीर कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी. उनका कहना था कि वह बेटे रणबीर के साथ पिता-बेटा का रिश्ता चाहते हैं न कि दोस्ती का. ऋषि कपूर ने यह भी खुलासा किया था कि उन्होंने बेटे रणबीर कपूर के साथ कभी दोस्ती वाला रिश्ता क्यों नहीं रखा.

साल 2015 में ‘द अनुपम खेर शो: कुछ भी हो सकता है 2’ पर शो ऋषि कपूर ने बेटे रणबीर के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि इस फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से पैरेंट्स हैं, जो अपने बच्चों को दोस्ता जैसा मानते हैं. मेरा रिश्ता मेरा पिता के साथ कभी ऐसा नहीं था. मैंने जानबूझकर ये रिश्ता अपने बेटे से नहीं रखा. हो सकता है कि कि हमारे बीच में एक शीशे की दीवार हो.’

‘मैं आपका बाप हूं, दोस्त नहीं’
उन्होंने आगे कहा, ‘हम देख सकते हैं, लेकिन हम एक-दूसरे को महसूस नहीं कर सकते. हो सकता है. मैं ये चाहते हुए कि आप मुझे वो पॉजिशन जरूर दें कि मैं आपका बुजुर्ग हूं, मैं आपका बाप हूं, मैं आपका दोस्त नहीं हूं.’ जब ऋषि कपूर से पूछा गया कि वह ऐसा क्यों सोचते हैं, तो जवाब में एक्टर ने कहा, ‘क्योंकि शायद मैंने दादा के साथ अपने पिता को देखा था. मेरे पिता ने मेरे साथ ऐसा ही किया था.’

‘अपने बड़ों की इज्जत करो’
ऋषि कपूर ने आगे कहा, ‘जब आपने पूछा आपने रणबीर को क्या दिया? मैंने ये दिया है रणबीर को कि तुम अपने बड़ों की इज्जत करो और बाकी तुम अपनी जिंदगी में जो चाहते हो करो, लेकिन ये दीवार जो है, जो हमने खड़ी की है, मैं चाहता हूं कि ऐसी ही रहे.’

साल 2020 में ऋषि कपूर का हुआ निधन
बता दें कि ऋषि कपूर ने साल 1980 में नीतू सिंह के साथ शादी रचाई थी. कपल के दो बच्चे हुए, जिनके नाम रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर हैं. ऋषि कपूर का साल 2020 में कैंसर की वजह से निधन हो गया था. उनकी आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ थी.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Ranbir kapoor, Rishi kapoor

Source link