‘वो हीरोइन को…’, ऋषि कपूर ने बेटी रिद्धिमा को नहीं बनने दिया एक्ट्रेस, मां नीतू ने किया था खुलासा

नई दिल्ली.  ऋषि कपूर से शादी के बाद नीतू कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. कपूर खानदान की ज्यादातर महिलाएं फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहीं. ऋषि कपूर के पिता राज कपूर नहीं चाहते थे कि उनके घर की महिलाएं चकाचौंध भरी इस दुनिया का हिस्सा बनें. इसी वजह से ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर ने तो परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए फिल्मों में पहचान बनाई, लेकिन उनकी बेटी रिद्धिमा इंडस्ट्री और ग्लैमर से हमेशा दूर ही रहीं. इन दिनों रिद्धिमा कपूर साहनी ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ में दिख रही हैं.

इस शो से रिद्धिमा ने डेब्यू किया. इस रियलिटी शो पर ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं. उनकी मां का कहना है कि रिद्धिमा को हमेशा से पता था कि अगर वो एक्ट्रेस बनने की बात अपने पिता के सामने पेश करेंगी तो वो नाराज हो जाते और उन्हें ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आती जिस वजह से वो एक्टिंग से दूर रहीं.

पिता के डर से नहीं बनीं एक्ट्रेस
ऋषि कपूर की ऑटोबायोग्राफी, ‘खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ में नीतू ने खुलासा किया, ‘रिद्धिमा यह जानते हुए बड़ी हुई कि अगर उसने कभी अपने पिता को बताया कि वह एक एक्ट्रेस बनना चाहती है तो वो खुदको मार डालेंगे’. जबकि नीतू ने अपनी बेटी की प्रतिभा को पहचाना. उन्होंने भी उल्लेख किया कि रिद्धिमा ने अपने पिता की आपत्तियों के कारण अभिनय में कोई रुचि व्यक्त नहीं की और वो हमेशा ग्लैमर की दुनिया से दूर रहीं.

नीतू कपूर ने पहचाना बेटी का टैलेंट
नीतू कपूर का मानना है कि उनकी बेटी काफी प्रतिभाशाली है. वो हमेशा से काफी अच्छी एक्टिंग करती हैं, लेकिन पिता की वजह से उन्होंने अभिनय की राह नहीं अपनाई. नीतू कपूर कहती हैं कि अगर रिद्धिमा एक्ट्रेस बनतीं तो कई एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देने की काबिलियत रखतीं.

Tags: Entertainment news., Neetu Kapoor, Rishi kapoor

Source link