कभी बेघर था एक्टर, आज आमिर-अक्षय-रजनीकांत से ज्यादा है अमीर, साइन की 837 करोड़ में 2 फिल्में

07

रॉबर्ट साल 2008 में जब आयरन मैन के रूप में दिखाई दिए और ट्रॉपिक थंडर में शानदार परफॉर्म किया, तो उन्हें स्टारडम मिला. उन्हें आयरन मैन के रोल ने न केवल लोकप्रिय बनाया, बल्कि अमीर भी बना दिया. आज, उनकी संपत्ति लगभग 300 मिलियन डॉलर (2500 करोड़ रुपये से अधिक) होने का अनुमान है, जो उन्हें आमिर खान (1800 करोड़ रुपये), अक्षय कुमार (700 करोड़ रुपये), रजनीकांत (450 करोड़ रुपये) और प्रभास (300 करोड़ रुपये) जैसे भारतीय सुपरस्टारों से अधिक अमीर बनाता है. (फोटो साभार: Instagram@robertdowneyjr)

Source link