सबा आजाद-ऋतिक रोशन ने खत्म किए ब्रेकअप रुमर, हाथों में हाथ डाल पहुंचे 1 फिल्म देखने

नई दिल्ली. पिछले कई दिनों से चर्चा में था कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद का ब्रेकअप हो गया है, लेकिन दोनों इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया. ऋतिक और सबा रविवार को एक साथ स्पॉट किया गया. दोनों एक फिल्म देने के लिए साथ में गए. इस दौरान सबा को ऋतिक का हाथ थामे देखा गया. दोनों कलाकारों ने मास्क लगाए हुए थे. पिछले कुछ साल से डेटिंग कर रहे दोनों को लेकर फैंस यह कयास लगा रहे थे कि वे अलग हो गए हैं. हालांकि, ऋतिक और सबा ने इन अटकलों पर विराम लगाया और मूवी डेट पर जाने का फैसाल किया.

पैपराजी विरल भयानी ने कपल का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऋतिक और सबा को एक-दूसरे का हाथ थामे पहले थिएटर के अंदर और फिर बाहर आते हुए नजर आए. ऋतिक और सबा ने मास्क और कैजुअल कपड़े पहने हुए थे. उन्होंने अपने लुक को सनग्लासेस के साथ कंप्लीट किया.



Source link