पिता से बगावत कर बने एक्टर, 1 फिल्म में लीड स्टार संजय दत्त को दी थी मात, अमरीश पुरी से भी खतरनाक था ये विलेन

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा के वो विलेन जो पर्दे पर आते ही लोगों को हैरान कर देते थे. जिनकी आंखों में देखते ही एक्ट्रेसेस थर-थर कांपने लगती थीं. अपने हर किरदार से उन्होंने दर्शकों को अपना मुरीद बनाया. वो दिग्गज अभिनेता कोई और नहीं नेगेटिव रोल के जरिए इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने वाले सदाशिव अमरापुरकर हैं. उन्होंने संजय दत्त की फिल्म में एक ऐसा किरदार निभाया था, जो अमर हो गया.

सदाशिव ने यूं तो अपने करियर में कई अलग-अलग तरह के किरदार निभाए थे. लेकिन संजय दत्त की फिल्म में उन्होंने एक ऐसा रोल निभाया था, जिसके बार हर तरफ सिर्फ उनकी ही चर्चा होने लगी थी. हर कोई जानना चाहता था कि आखिर उन्होंने क्या सोचकर इस किरदार को अपनाया था. इस किरदार को निभाकर उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी. फिल्मी करियर में वह ऐसे विलेन साबित हुए अमरीश पुरी भी इनके इस किरदार के मुरीद हो गए थे.

ना कोई हीरो-ना कोई विलेन, अकेले अपने दम पर एक्ट्रेस ने छाप डाले करोड़ों, 2018 की साबित हुई बड़ी हिट

सड़क की महारानी बन जीता लोगों का दिल
सदाशिव अमरापुरकर ने कई सुपरहिट फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाए हैं. लेकिन साल 1991 में आई संजय दत्त और पूजा भट्ट की फिल्म सड़क में सदाशिव भी किन्नर के रोल में इतिहास रच दिया था. एक्टर सड़क फिल्म में किन्नर बने थे. इस रोल के जरिए उन्होंने बड़े पर्दे पर दमदार छाप छोड़ी थी. इसके लिए उन्हें बेस्ट विलेन का अवॉर्ड भी मिला था.उनके निभाए उस किरदार को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं.

सदाशिव अमरापुरकर ने सड़क की महारानी बन इतिहास रच दिया था.

संजय के होते हुए लूट ली थी सारी लाइमलाइट
यूं तो महेश भट्ट की फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट् लीड रोल में नजर आए थे. लोगों ने दोनों की केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया था. लेकिन फिल्म में सड़क की महारानी का किरदार निभाकर उन्होंने सारी लाइमलाइट लूट ली थी. संजय दत्त जैसे स्टार के होते हुए भी सदाशिव के चर्चे हर ओर हो रहे थे. ये फिल्म उनके करियर के लिए वरदान साबित हुई थी.

एक्टिंग से दूर रखने के लिए पिता ने करा दी थी शादी
सदाशिव अमरापुरकर के पिता के नहीं चाहते थे कि वह एक्टिंग में करियर बनाने का सपना देखे. जबकि सदाशिव एक्टिंग को लेकर काफी दिलचस्पी रखते थे. उनका अभिनय का जुनून कभी कम नहीं हुआ. उनके पिता ने तो उन्हें एक्टिंग से दूर रखने के लिए उनकी शादी तक करा दी थी कि शायद शादी के बाद एक्टिंग का भूत उतर जाएगा. लेकिन किस्मत उनका इंतजार कर रही थी और उन्हें एक्टर बनना था, विलेन बनकर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई.

Tags: Bollywood news, Pooja bhatt, Sanjay dutt

Source link