शम्मी कपूर की फिल्म से किया डेब्यू, सुनील दत्त संग भी दे चुकी हिट, आज भी मिसाल है इस एक्ट्रेस का प्यार

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेता सायरा बानो ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बहुत छोटी उम्र में की थी. उन्होंने साल 1961 में शम्मी कपूर की फिल्म जंगली से अपने सिने करियर की शुरुआत की थी. दिलीप कुमार और सायरा बानो के प्यार की लोग आज भी मिसाल देते हैं.

सायरा बानो ने आज यानी दिलीप कुमार की तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने दिलीप के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया है. सायरा और दिलीप कुमार के प्यार को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. खासतौर पर दिलीप कुमार के फैंस तो उन्हें आज उनके इस दुनिया से जाने के बाद भी उनके लिए प्यार भरे खत भेजते हैं. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में इसी बात का जिक्र किया है.

सनी देओल की हीरोइन को महाभारत में मिला था बड़ा रोल, करियर के पीक पर छुपकर रचाई शादी, बोलीं- ‘डर था कहीं…’

फैंस का जताया आभार
सायरा बानो ने अपनी पोस्ट में लिखा, मैं उनके सभी फैंस और शुभचिंतकों, सबसे प्यारे दोस्तों और परिवार को धन्यवाद देने के लिए यह नोट लिखकर अपना प्यार जाहिर कर रही हूं, जो उनकी खास तारीख नहीं भूलते और प्यार भरे संदेश भेजना भी नहीं भूलते. मुझे खुशी है कि वे सभी हमारी इन अहम तारीखों को भी आप लोग याद करते हैं और उसके बाद उनकी भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं क्योंकि दिलीप साहब छह पीढ़ियों के अभिनेताओं के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा भी हैं.’

सायरा अक्सर पुराने किस्से शेयर करती रहती हैं.

बनना था खिलाड़ी बन गए एक्टर
साहब भारत के प्रथम प्रधान मंत्री, पंडित जवाहरलाल नेहरू साहब, अटल बिहारी वाजपेयी साहब, नरसिम्हा राव साहब के साथ-साथ प्रमुख वकीलों, अर्थशास्त्रियों और उद्योगपतियों आदि के सबसे अच्छे दोस्त रहे हैं. वह खिलाड़ियों के कट्टर समर्थक रहे हैं. उन्होंने फुटबॉल और क्रिकेट बहुत आसानी से खेला. वह तो नेशनल लेवल के खिलाड़ी बनना चाहते थे, लेकिन एक्टर बन गए.’

सायरा ने शम्मी कपूर की फिल्म से किया डेब्यू
सायरा बानो ने अपने करियर की शुरुआत साल 1961 में आई फिल्म ‘जंगली’ से की थी. पहली ही फिल्म से उन्हें बड़ी सफलता मिल गई थी. अपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. शशि कपूर और सुनील दत्त संग भी वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. सुनील दत्त संग उन्होंने फिल्म पड़ोसन में काम किया था. ये फिल्म भी उनके करियर की हिट फिल्मों में से एक हैं.

Tags: Bollywood actress, Dilip Kumar

Source link