22 की उम्र में की 44 के सुपरस्टार संग शादी, ठीक की पति की बीमारी, इस एक्ट्रेस ने 20 साल किया बॉलीवुड पर राज

मुंबई. बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार का दिल बॉलीवुड की उस हसीना पर आया, जो उम्र में उनसे 22 साल छोटी थी, यह हसीना कोई और नहीं, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा सायरा बानो हैं. 23, अगस्त 1944 को पैदा हुई सायरा आज 80 साल की हो चुकीं हैं. आज सायरा भले ही पर्दे पर नजर न आतीं हो, मगर वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. अपने ‘दिलीप साहब’ और गुजरे दिनों से जुड़ी यादें साझा कर बीते दौर में ले जाती हैं. उन्होंने महज 17 साल की उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया था.

सायर बानो 60 और 70 के दशक की उन टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल हैं, जो टॉप पर थीं और सबसे ज्यादा फीस लेती थीं. सायरा का बचपन लंदन में बीता, बाद में वह भारत आईं थीं. बचपन से ही वह एक एक्ट्रेस बनने को सपना देखा करती थीं, जो उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर पूरा किया. बॉलीवुड में कदम रखने के साथ ही वह बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार को मन ही मन चाहने लगी थी.

कभी कैंटीन में सैंडविच बनाता था एक्टर,नाम बदलकर बन बैठा रोमांस का बादशाह, जिनका साथ पाकर मुमताज को मिली पहचान

दिलीप कुमार उस समय 44 साल के थे, मगर जब प्यार हो जाए तो उम्र मायने नहीं रखती. दोनों का प्यार परवान चढ़ा और उन्होंने 11 अक्टूबर 1966 को शादी कर ली. उस समय सायरा 22 की और दिलीप कुमार 44 साल के थे. अपने साहब से जुड़ा एक बहुत रोचक किस्सा सायरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. बताया था कि साहब की वो ‘नींद की गोली’ थीं.

सायरा बानो और दिलीप कुमार ने कई फिल्मों में साथ का किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

दिलीप कुमार थी नींद नहीं आने की बीमारी

सायरा बानो ने अपने लंबे पोस्ट में लिखा था- ‘साहब (दिलीप कुमार) एक ऑल टाइम ग्रेट एक्टर थे. उनके लिए हर चीज उपलब्ध थी, फिर भी बहुत लोगों को नहीं पता कि उन्हें गंभीर इनसोम्निया (नींद न आने की परेशानी) था. हमारी शादी से पहले, दवा लेने के बाद भी, वो सुबह तक जागते रहते थे.”

Dilip kumar Saira banu

दिलीप कुमार को नींद नहीं आने की बीमारी थी.

सायरा बानों को ‘नींद की गोली’ कहते थे दिलीप कुमार

सायरा बानों ने आगे लिखा था, “हालांकि, एक बार जब हमारी शादी हो गई और एक दूसरे के बिना हमारा रहना मुश्किल हो गया, तब वो वक्त पर सोने लगे. उन्होंने मुझे एक क्यूट निकनेम भी दिया था, बड़े प्यार से ये कहते हुए कि ‘सायरा, तुम मेरी नींद की गोली हो, तुम्हीं मेरा तकिया हो.’ वो जिस प्यार से ये कहते थे, उसे याद करके मैं आजतक हंस पड़ती हूं.”

Tags: Dilip Kumar, Saira Banu

Source link