जब राज कपूर को आया था हार्ट अटैक, दिलीप कुमार ने कहे थे वो आखिरी 3 शब्द, यादकर भावुक हुईं सायरा बानो

नई दिल्ली. 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर बॉलीवुड सितारों ने शोमैन को याद किया. उस दौर के सितारों ने राज कपूर के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया, तो किसी ने उनके साथ दोस्ती के किस्से सुनाए. दिलीप कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर राज कपूर और दिलीप कुमार की दोस्ती के किस्से साझा किए. उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग समझते थे कि दिलीप कुमार और राज कपूर दोनों प्रतिद्वंद्वी थे, लेकिन असल जिंदगी में वो दोनों एक ही जगह से ताल्लुक रखने वाले शानदार कलाकार थे.

सायरा बानो द्वारा शेयर किए गए वीडियो में राज कपूर और दिलीप कुमार के साथ में बिताए गए पलों की झलक दिखाई देती है. एक फोटो में वो दोनों साथ में क्रिकेट खेलते दिखते हैं, तो बाकी फोटो में दो दोस्त एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते दिखते हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए सायरा बानो लिखती हैं, ‘राज कपूर- एक शोमैन, एक ड्रीमर, एक स्टोरीटेलर- एक समय में पेशावर की गलियों में मस्त-मगल घूमने वाला एक लड़का था.’



Source link

Leave a Comment