‘मीटू’ आरोप के बाद डूबा करियर, 1 फिल्म को तरस गया स्टार, अब करोड़ों में बेचा अपार्टमेंट

साजिद खान 90 के दौर में कई शोज में काम करके पॉपुलर हुए थे. उन्होंने होस्ट के तौर पर अपनी खास पहचान बनाई थी. उन्होंने कुछ हिट फिल्में भी डायरेक्ट की थीं. जब वे करियर के पीक पर थे, तब सफलता उनके सिर चढ़कर बोलने लगी. ‘मीटू’ के आरोप के बाद उनका करियर तबाह हो गया. वे एक फिल्म के लिए तरसने लगे. अब खबर आई है कि उन्होंने जुहू स्थित अपना अपार्टमेंट करोड़ों में बेंच दिया है.

Source link