नई दिल्ली. सुपरस्टार सलमान खान अपने गुस्सैल मिजाज के लिए जाने जाते हैं. उनसे पंगा लेकर आज तक कोई भी बॉलीवुड में अपना करियर नहीं बचा पाया है. विवेक ओबेरॉय और सलमान की लड़ाई के बारे में सबको पता ही है. लेकिन एक ऐसे सिंगर हैं, जिन्होंने सबके सामने खुल्लेआम सलमान खान से पंगा लिया था, लेकिन भाईजान उनका कुछ बिगाड़ नहीं पाए. हम जिनकी बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि अरिजीत सिंह हैं. आइये आपको पूरा मामला बताते हैं.
साल 2014 में सलमान खान एक अवॉर्ड शो होस्ट कर रहे थे. उस दिन वह अलग ही मूड में थे. अरिजीत सिंह को ‘आशिकी 2’ के गाने ‘तुम ही हो’ गाने के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था. जैसे ही सिंगर अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर पहुंचते हैं, तभी सलमान खान ने उनसे पूछा, ‘सो गए थे क्या?’ इसका जवाब देते हुए अरिजीत ने कहा, ‘आप लोगों ने सुला दिया यार’. इसके बाद भाईजान ने कहा कि इसमें हमारी कोई गलती नहीं है. गलती ‘तुम ही हो’ गाने की है, जिसे सुनकर लोग सो जाते हैं.
अवॉर्ड शो का माहौल हो गया था गर्म
इस बातचीत के दौरान अवॉर्ड शो का माहौल थोड़ा गर्म हो गया था. लेकिन सलमान खान से अवॉर्ड लेकर अरिजीत सिंह स्टेज से उतर गए थे. इसके बाद सलमान खान की फिल्मों से अरिजीत सिंह के गाने हटाए जाने की खबरें आने लगी थीं. इनमें ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’ और ‘किक’ जैसी फिल्में शामिल हैं. हालांकि, इससे अरिजीत सिंह के करियर पर कोई असर नहीं पड़ा. आज भी फिल्मों में उनके गाने सुनने को मिलते हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं.