सलमान खान को मिली धमकी के बाद लॉरेंस बिश्नोई पर राकेश टिकैत का आया रिएक्शन- ‘जेल में बंद आदमी जाने कब…’

नई दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान की जान के पीछे पड़ा है. वे उन्हें लगातार धमकी दे रहे हैं. उसने भाईजान के घर के बाहर गोलियां भी चलवाई. हालात की गंभीरता को देखते हुए सलमान खान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई. काले हिरण मामले में लॉरेंस बिश्नोई उन्हें गुनहगार मानता है और चाहता है कि वे बिश्नोई समाज के मंदिर जाकर अपनी गलती के लिए माफी मांगे, लेकिन सलीम खान ने बेटे सलमान को बेगुनाह बताकर बिश्नोई समाज को नाराज कर दिया है. इस बीच, किसान नेता राकेश टिकैत ने लॉरेंस बिश्नोई-सलमान खान विवाद पर चुप्पी तोड़ी है.

किसान नेता राकेश टिकैत ने सलमान खान से मंदिर जाकर माफी मांगने को कहा. एक इंटरव्यू में राकेश ने गैंगस्टर को ‘बदमाश आदमी’ बताते हुए सलमान को खास सलाह दी है. किसान नेता का यह सुझाव एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के कुछ दिनों बाद आया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, राकेश टिकैत ने कहा, ‘ये समाज से जुड़ा हुआ मामला है. सलमान खान को मंदिर जाकर माफी मांग लेनी चाहिए, नहीं तो जेल में बंद आदमी पता नहीं कब टपकवा दे. बदमाश आदमी है वो.’

लॉरेंस बिश्नोई कभी छात्र राजनीति में सक्रिय था. (फोटो साभार: YouTube@Videograb)

लॉरेंस बिश्नोई की सलमान खान से दुश्मनी है पुरानी
सलमान खान पर 1998 में राजस्थान के एक गांव में काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगाया गया था. काले हिरण को बिश्नोई समुदाय पवित्र मानता है. सलमान तब सैफ अली खान, तब्बू और सोनाली बेंद्रे के साथ फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग कर रहे थे. इन आरोपों के चलते सलमान कानूनी पचड़े में फंस गए थे. 26 साल तक चले इस मामले में सलमान गिरफ्तार हुए. उन्हें जमानत पर रिहा किया गया, फिर वे बरी हुए. जहां सलमान को सजा हुई, वहीं सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम कोठारी को संदेह का लाभ मिला था और उन्हें बरी कर दिया गया था.

Tags: Lawrence Bishnoi, Salman khan

Source link