बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचा सलमान खान का परिवार, दिग्गज नेता को दी अंतिम विदाई

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का परिवार रविवार 13 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचा. बाबा सिद्दीकी की हत्या शनिवार 12 अक्टूबर को मुंबई में गोली मारकर कर दी गई थी. सलमान खान की बहनें अलवीरा खान अग्निहोत्री और अर्पिता खान, उनके भाई सोहेल और उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे.

सलमान खान शनिवार 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी को गोली लगने के बाद सीधे लीलावती अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने बाबा की हत्या की खबर मिलने के बाद ‘बिग बॉस’ की शूटिंग बीच में ही रद्द कर दी थी. कहा जा रहा है कि सलमान ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सुरक्षित स्थान पर शरण ली है. वे उनके सबसे करीबी दोस्तों में से एक थे. इससे पहले, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सलमान के घर पर गोलीबारी की थी और उनके पिता और लेखक सलीम खान को धमकियां भी दी थीं. इसी गिरोह ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है.

सलमान खान के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई के बांद्रा इलाके में सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बाबा सिद्दीकी अक्सर मुंबई के बांद्रा इलाके में भव्य इफ्तार पार्टियां आयोजित करने और हाई-प्रोफाइल मेहमानों के स्वागत-सत्कार के लिए मशहूर थे. गौरतलब है कि 2013 में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में ही बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान के बीच लंबे समय से जारी झगड़ा खत्म हुआ था. पांच साल तक चले इस झगड़े ने पूरे बॉलीवुड के सितारों को दो खेमों में बांट दिया था. इन दोनों दिग्गज एक्टर्स ने बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में एक-दूसरे को गले लगाकर फिर से दोस्ती की थी. इस बीच, बाबा सिद्दीकी की हत्या के तीन हमलावरों में से दो को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया है. इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 20:45 IST

Source link