‘बजरंगी भाईजान’ की रिलीज को 9 साल पूरे, मेकर्स ने शेयर किया ऐसा वीडियो, फिल्म को दोबारा देखने का करने लगेगा मन

नई दिल्ली. सुपरस्टार सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस मूवी पर ऑडियंस ने भर-भरकर प्यार लुटाया था. ‘बजरंगी भाईजान’ की कहानी ने लोगों के दिलों को जीत लिया था. अब सलमान खान की इस फिल्म की रिलीज को आज 9 साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर मेकर्स ने फिल्म का एक बिहाइंड द सीन (BTS) वीडियो शेयर किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

सलमान खान फिल्म्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘बजरंगी भाईजान’ की 9वीं एनिवर्सरी पर एक BTS वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें सलमान खान की फिल्म की शूटिंग के दौरान का नजारा दिखाया है. वह कभी करीना कपूर, तो कभी हर्षाली मल्होत्रा के साथ शूट करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वीडियो में फिल्म के गानों की शूटिंग की भी झलक देखने को मिलती है.



Source link