सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का धमाकेदार टीजर जारी, दिल जीत लेगा दबंग का ये स्वैग

नई दिल्ली. सलमान खान की मोस्ट अवेटड फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर आज यानी 28 दिसंबर को जारी किया जा चुका है. सलमान खान की इस फिल्म का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. ‘सिकंदर’ की टीम ने टीजर जारी करने का नया समय भी काफी पहले ही बता दिया था. 4 बजकर 5 मिनट पर जारी किए गए इस टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है.

गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर पहले उनके बर्थडे के मौके पर यानी 27 दिसंबर को जारी किया जाना था. लेकिन बाद में मेकर्स ने पोस्टपोन कर दिया था. फिल्म मेकर्स ने ट्विटर पर नई रिलीज डेट और समय की जानकारी भी दी थी. साथ ही बताया था कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा के सम्मान में हमने टीजर को पोस्ट पोन कर दिया है.

ब्लॉकबस्टर देने वाली एक्ट्रेस, ऋषि कपूर संग मनहूस कहलाई जोड़ी, 3 फिल्मों में किया साथ काम, तीनों हुई सुपरफ्लॉप

दिल जीत लेगा सलमान की फिल्म का ये टीजर
सलमान खान की सिकंदर फिल्म का मच अवेटेड टीजर इंटरनेट पर तहलका मचा चुका है. इस टीजर में सलमान खान एक बिलकुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं, जो ताकत और उनके स्वैग से भरा हुआ है. शानदार विज़ुअल्स और जबरदस्त एक्शन के साथ, सिकंदर फिल्म सिनेमा की भव्यता को एक नई परिभाषा देने का वादा करती है. इस टीजर को और भी खास बनाता है संतोष नारायणन द्वारा कंपोजड इलेक्ट्रीफाइंग बैकग्राउंड स्कोर, जो विज़ुअल्स की ताकत और भव्यता के साथ पूरी तरह से मेल खाता है, उनकी धड़कते हुए बीट्स और दिल को छूने वाली धुनें, सिकंदर को एक और शानदार सिनेमेटिक एक्सपीरियंस बना देती हैं.

एक नहीं दो बार बदली गई थी टीजर रिलीज डेट
मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर एक नहीं बल्कि दो बार बदला था. निर्माताओं ने टीजर को लेकर सोशल मीडिया पर सिकंदर के टीजर लॉन्च में देरी की जानकारी देते हुए लिखा था, राष्ट्र डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देता है, हमने सिकंदर टीजर लॉन्च को कल शाम 4 बजकर 5 मिनट पर रखा गया है. हम राष्ट्र के साथ एकजुट हैं. हम आपके धैर्य और समझ की सराहना करते हैं. टीजर इंतजार के लायक होगा. टीम सिकंदर. इससे पहले फिल्म निर्माताओं ने एक पोस्ट साझा कर टीजर 11 बजकर 7 मिनट पर जारी करने की जानकारी दी थी.

बता दें कि सलमान खान अपनी इस अपकमिगं फिल्म सिकंदर को लेकर काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं. निर्माताओं ने हाल ही में इसका फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किया था, जिसने सलमान के फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया था. खासतौर पर ‘सिकंदर’ को टीजर सामने आने के बाद तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा है. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने और निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है।.फिल्म में सलमान खान के साथ लीड रोल में रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं.

Tags: Entertainment news., Salman khan

Source link

Leave a Comment