जब अपनी खराब एक्टिंग देख शर्मिंदा हुए सलमान खान, मन ही मन की ऐसी प्रार्थना, बोले- ‘कोई भी मेरी पहली फिल्म को…’

नई दिल्ली. सुपरस्टार सलमान खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगभग 36 साल हो गए हैं. उन्होंने साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. हालांकि, इसमें उनका लीड रोल नहीं था. ठीक एक साल बाद उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’ में बतौर लीड एक्टर काम किया है और रातोंरात वह सुपरस्टार बन गए थे. लेकिन क्या आपको पता है कि सलमान खान ने ‘बीवी हो तो ऐसी’ फिल्म की रिलीज से पहले बहुत शर्मिंदगी महसूस कर रहे थे. वह मन ही मन प्रार्थना कर रहे थे कि कोई भी उनकी पहली फिल्म को न देखे.

साल 2006 में प्रभु चावला के साथ इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने मजेदार खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि वह शुरुआत में डायरेक्टर बनना चाहते थे लेकिन बाय चांस एक्टिंग में आ गए. सलमान खान स्क्रिप्ट्स लेकर घूमते रहते थे लेकिन कोई भी उन्हें सीरियसली नहीं लेता था क्योंकि उस वक्त वह काफी यंग थे.



Source link