सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी, ‘सिंघम अगेन’ में होगा चुलबुल पांडे का कैमियो

नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और डायरेक्टर रोहित शेट्टी दिवाली पर अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ लेकर आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में सलमान खान के कैमियो को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भाईजान फिल्म में नजर आएंगे. वहीं, फिर खबरें आईं कि सलमान खान ‘सिंघम अगेन’ का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन अब कंफर्म हो गया है कि अजय देवगन की फिल्म में सलमान खान का कैमियो धमाकेदार होने वाला है.

‘सिंघम अगेन’ के मेकर्स ने कंफर्म कर दिया है कि फिल्म में सलमान खान का कैमियो होगा और उन्होंने अजय देवगन के साथ शूटिंग भी शुरू कर दी है. ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान ‘दबंग’ फ्रेंचाइजी वाले चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आएंगे. रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में बाजीराव सिंघम के साथ चुलबुल पांडे की केमिस्ट्री देखते ही बनेगी और दोनों साथ में खलनायकों को ठिकाने लगाते हुए नजर आएंगे.

सलमान खान के फैंस हुए एक्साइटेड
रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर के साथ सलमान खान का जुड़ना निश्चित तौर पर कहानी को एक शानदार मोड़ देने के लिए तैयार है. बाजीराव सिंघम और चुलबुल पांडे को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए लोग बेहद उत्साहित हैं.

‘दबंग’ बनकर छा गए थे सलमान खान
चुलबुल पांडे बॉलीवुड का एक लोकप्रिय किरदार है. सलमान खान पहली बार ‘दबंग’ (2010) में नजर आए थे, जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने किया था. ‘दबंग’ की जबरदस्त सफलता के बाद सलमान खान ‘दबंग 2’ और ‘दबंग 3’ में चुलबुल पांडे की भूमिका में नजर आए थे. इन तीनों फिल्मों में सलमान खान की भूमिका को फैंस ने बहुत पसंद किया.

दिवाली पर दस्तक देगी ‘सिंघम अगेन’
बताते चलें कि अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज के लिए तैयार है. यह बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ से क्लैश होगी. विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का हिस्सा हैं.

Tags: Ajay Devgn, Entertainment news., Rohit shetty, Salman khan

Source link