‘राखी जी ने सही…’, 30 साल बाद लौट रहे ‘करण अर्जुन’, सलमान खान ने किया ऐलान, इस दिन होगी री-रिलीज

नई दिल्ली. सलमान खान ने अपने फैंस को ऐसी गुड न्यूज सुनाई है जिसे सुन आप भी खुशी से झूम उठेंगे. सलमान और शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘करण अर्जुन’ 30 साल बाद सिनेमाघरों में रीरिलीज के लिए तैयार है. सलमान ने फिल्म के टीजर के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि अगले महीने ‘करण अर्जुन’ सिनेमाघरों में री-रिलीज होने जा रही है.

एक्टर सलमान खान अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘राखी जी ने सही कहा था कि फिल्म में मेरे करण अर्जुन आएंगे. ये फिल्म 22 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है’. एक्टर के इस पोस्ट पर कमेंट्स कर फैंस ने खुशी जाहिर की है’.

ऋतिक रोशन ने जताई खुशी
ऋतिक रोशन ने भी फिल्मों की री-रिलीज पर अपने विचार व्यक्त किए हैं. ऋतिक रोशन ने पिता राकेश रोशन के साथ फिल्म ‘करण अर्जुन’ में काम किया था. वो अपने पिता को डायरेक्शन में असिस्ट कर रहे थे. एक्टर अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘करण अर्जुन की रिलीज से पहले सिनेमा काफी अलग था. करण अर्जुन फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. सिनेमा के इस अनुभव को फिर से थिएटर्स में जी लीजिए.



Source link