सलमान खान ने शेयर किया एपिक फादर-सन मोमेंट, पापा सलीम की पहली बाइक के साथ दिए पोज

मुंबई. सलमान खान ने गुरुवार को अपने पिता सलीम खान के साथ एक फोटो शेयर की. एक फोटो में वे बाइक पर पोज देते नजर आए. दोनों के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिली. सलमान ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में उनके पिता बाइक पर बैठे हुए दिख रहे हैं, जबकि सलमान ने उनकी बाइक के सपोर्ट लेकर खड़े हैं. तस्वीर देखकर लगता है कि दोनों किसी बात पर चर्चा कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में सलमान अकेले बाइक पर बैठे हैं और फोटो के लिए पोज दे रहे हैं.

सलमान खान ने इस बाइक को अपने सबसे करीब बताया. उन्होंने बताया कि यह उनके पिता की पहली बाइक है. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “पिताजी की पहली बाइक, ट्रायम्फ टाइगर 100, 1956 (sic).” कैप्शन से पता चलता है कि यह बाइक 1956 में खरीदी गई थी. सलमान की इस पोस्ट पर फैंस कमेंट्स कर प्यार लुटा रहे हैं. पिता और बेटे की बॉन्डिंग की सराहना कर रहे हैं.

सलमान खान का पोस्ट.

सलमान खान को मिली थी जान से मारने की धमकी

बता दें, सलमान खान को पिछले कई महीनों से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. सलमान कड़ी सुरक्षा के बीच अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा कर रहे हैं. इतने तनाव भरे माहौल के बीच सलमान की यह तस्वीर और बहुत कुछ बताती है. वह इन धमकियों निडर होकर अपने पर्सनल लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं.

‘बिग बॉस 18’ में जाने पर ट्रोल हुए थे अश्नीर ग्रोवर, बाहर आकर 6 प्वाइंट में दिया सलमान खान को ये जवाब

सलमान खान ने पिता सलीम और जावेद अख्तर की जोड़ी की तारीफ की

इससे पहले, सलमान खान प्राइम वीडियो पर पिता सलीम खान की डॉक्यूमेंट्री ‘एंग्री यंग मेन’ में नजर आए. डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान ने दिग्गज स्रिक्पट राइटर जोड़ी सलीम-जावेद को उनकी सफलता की तारीफ की थी. सलमान ने बताया कि यह लेबल जोड़ी के ब्लॉकबस्टर हिट देने के ट्रैक रिकॉर्ड की वजह से है.

Tags: Salim Khan, Salman khan

Source link