वो मशहूर संगीतकार, जिसने रचा 3 फिल्मों में अनोखा संगीत, गानों के साथ सुपरहिट हुए सलमान खान, ‘प्रेम’ बनकर हुए अमर

नई दिल्ली: सलमान खान ने सुपरहिट फिल्मों ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ में प्रेम का किरदार निभाकर उसे अमर कर दिया था. तीनों फिल्मों और इनके गानों ने सलमान खान के करियर को बुलंदियों पर पहुंचा दिया था. ‘कबूतर जा…’, ‘पहला पहला प्यार है’ कुछ ऐसे ही गाने हैं, जिन्हें आज भी अगर आप सुनने बैठें तो इसके म्यूजिक में खा जाएंगे. इन पॉपुलर गानों का संगीत, रामलक्ष्मण ने तैयार किया था.

संगीतकार रामलक्ष्मण 16 सितंबर 1942 को पैदा हुए थे. उनका असली नाम विजय पाटिल था. बहुत कम लोग जानते हैं कि रामलक्ष्मण पहले इंडस्ट्री में ‘लक्ष्मण’ के नाम से जाने जाते थे, लेकिन जब फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने बतौर संगीतकार अपना करियर शुरू किया तो उन्हें एक अन्य संगीतकार ‘राम’ का साथ मिला. संगीतकार रामलक्ष्मण ने ‘एजेंट विनोद’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जो साल 1977 में आई थी और इसे राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया था. शुरुआत में तो राम-लक्ष्मण मिलकर संगीत देते थे. लेकिन, फिल्म ‘एजेंट विनोद’ (1977) में गाना गाने के बाद राम की तबीयत बिगड़ी और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

(फोटो साभार: IANS)

सलमान खान की 3 सुपरहिट फिल्मों के लिए रचा संगीत
लक्ष्मण अपने साथी राम को नहीं भूल पाए और उन्होंने अपना नाम बदलकर रामलक्ष्मण रख लिया. उन्होंने इस नाम को बरकरार रखने का फैसला किया और आगे चलकर फिल्मों में इसी नाम से संगीत दिया. उन्हें संगीतकार के रूप में पहचान सूरज बड़जात्या की फिल्मों से मिली. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’ (1989)’ में म्यूजिक दिया, जिसके गाने सुपरहिट हुए. इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का भी अवॉर्ड मिला. यहीं से उनकी किस्मत चमकी और इसके बाद फिल्म ‘हम आपके हैं कौन (1994)’ और ‘हम साथ साथ हैं’ (1999) में भी म्यूजिक दिया. इसके अलावा उन्होंने ‘एजेंट विनोद’, ‘तराना’ और ‘अनमोल’ जैसी फिल्मों में भी संगीत दिया.

150 से ज्यादा फिल्मों के लिए रचा संगीत
संगीतकार रामलक्ष्मण ने अपने चार दशक से अधिक लंबे करियर के दौरान हिंदी के अलावा मराठी और भोजपुरी फिल्मों के लिए संगीत बनाया. उन्होंने अपने करियर के दौरान 150 से अधिक फिल्मों के लिए म्यूजिक दिया. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, रामलक्ष्मण ने मनमोहन देसाई, महेश भट्ट, जीपी सिप्पी, अनिल गांगुली और सूरज बड़जात्या जैसे मशहूर फिल्म निर्देशकों के साथ काम किया. रामलक्ष्मण की अधिकतर फिल्मों में ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर और एसपी बालासुब्रमण्यम ने अपनी आवाज दी है. संगीत जगत में बहुत ही कम समय में अपने नाम का परचम लहराने वाले मशहूर संगीतकार रामलक्ष्मण का 22 मई 2021 को निधन हो गया था.

Tags: Bollywood news, Salman khan

Source link

Leave a Comment