‘न मस्जिद, न नमाज और पूजा करने चले’, सलमान-सलीम खान ने की गणपति आरती, तो लोगों ने उठाए एक्टर्स पर सवाल

मुंबई. सलमान खान की बहन अर्पिता खान और उनके पति आयुष शर्मा ने शनिवार को अपने मुंबई वाले घर में गणेश चतुर्थी मनाई. इस मौके पर उनके फैमिली के मेंबर और दोस्त भी मौजूद थे. इस मौके पर सलीम खान, सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान भी मौजूद थे. इतना ही नहीं, ‘फुकरे’ फेम वरुण शर्मा, यूलिया वंतूर और ओरी अवत्रमणि भी शामिल हुए. सोहेल और अरबाज के बेटे निर्वाण और योहान खान भी नजर आए. इन सभी अर्पिता और आयुष के घर विराजे गणपति बप्पा की आरती की.

पैपराजी विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान को भांजी आयत के साथ आरती करते हुए नजर आए. पूजा के लिए सलमान ने ब्राउन कलर की शर्ट और सफेद पैंट पहनी थी. वह आयत के साथ आरती करते हुए नज़र आए और उन्होंने एक बच्चे और आहिल के साथ भी आरती की.

इसके बाद, सलमान खान के पिता और स्क्रीन राइटर सलीम खान भी आरती करते हुए दिखाई दिए. सलीम ने बेटे अरबाज और सोहेल खान भी आरती की. वहीं, सोहेल खान बेटे निर्वाण के साथ आरती करते हुए दिखाई दिए. अरबाज और ममलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान भी इस गणपति पूजा में शामिल हुए. वीडियो के आखिरी में आयुष बेटी आयत के साथ आरती करते हुए नजर आए.



Source link