नागा चैतन्य की सगाई के 16 दिन बाद सामंथा ने बताई ब्रेकअप की वजह? क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा- ‘प्यार सैक्रफाइज है’

नई दिल्ली: फिल्मी सितारे अक्सर अपने कोस्टार के प्यार में पड़कर शादी कर लेते हैं, कुछ रिश्ते वक्त के साथ मजबूत होते हैं, तो कुछ चंद सालों में बिखर जाते हैं. सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के रिश्ते का हश्र कुछ ऐसा ही हुआ था. सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद नागा चैतन्य तनाव में रहने लगे थे. वे अब शुभिता धुलिपाला से शादी करने वाले हैं. इस बीच, सामंथा रुथ प्रभु ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसे लोग नागा चैतन्य से उनके ब्रेकअप/तलाक की वजह से जोड़कर देख रहे हैं.

सामंथा रुथ प्रभु ने पोस्ट में बताया है कि प्यार कैसे एक बलिदान है. वे पोस्ट में सलाह दे रही हैं कि जब रिलेशनशिप में एक पार्टनर ज्यादा कुछ देने की स्थिति में नहीं होता, तब दूसरे को ज्यादा कोशिश करनी चाहिए. वे पोस्ट के जरिये कहीं-न-कहीं अपना निजी अनुभव बयां कर रही हैं. सामंथा ने उन लोगों का आभार जताया, जिन्होंने उनका तब भी साथ दिया था, जब उनमें सहयोग देने की क्षमता नहीं थी.

(फोटो साभार: Instagram@samantharuthprabhuoffl)

सामंथा रुथ प्रभु ने पोस्ट में कपल को दी खास सलाह
सामंथा की पोस्ट में लिखा है, ‘ज्यादातर लोग दोस्ती और रिलेशनशिप को एक ही सिक्के के दो पहलू मानते हैं, जिससे मैं सहमत हूं. आप साथ दो, मैं साथ देती हूं. लेकिन गुजरे सालों में मैंने सीखा है कि कभी-कभी प्यार आपको बहुत कुछ देने के लिए प्रेरित करता है, तब भी जब दूसरा शख्स कुछ सहयोग करने की स्थिति में नहीं होता. फिर स्थिति ऐसी होती है- मैं साथ देता हूं, जब तक आप वापस देने में सक्षम नहीं हो जाते.’ चर्चाएं हैं कि नागा और शोभिता अगले साल मार्च में शादी कर सकते हैं. वे राजस्थान या कहीं विदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं. कपल ने 8 अगस्त को सगाई की थी.

‘सिटाडेल: हनी बनी’ में नजर आएंगी सामंथा रुथ प्रभु
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘प्यार एक बलिदान है. उन लोगों की आभारी हूं जो तब भी मेरा साथ देते रहे, जब मैं वापस देने में सक्षम नहीं थी.’ बता दें कि सामंथा को एक इवेंट में देखकर उनके फैंस चिंतित हो गए थे, क्योंकि वह बहुत कमजोर लग रही थीं. लोग उन्हें मुश्किल से पहचान पा रहे थे. काम की बात करें, तो सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में नजर आएंगी. यह ‘सिटाडेल’ फ्रेंचाइजी की भारतीय सीरीज है.

Tags: Samantha akkineni

Source link