सामंथा रूथ प्रभु पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का हुआ निधन, लिखा इमोशनल नोट

नई दिल्ली: सामंथा रूथ प्रभु ने कुछ वक्त पहले पिता जोसेफ प्रभु के साथ तनाव भरे रिश्ते पर खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने अब सोशल मीडिया पर अपने पिता के निधन की दुखद खबर साझा की है. एक्ट्रेस के फैंस और करीबी कमेंट करके अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए नोट में लिखा है, ‘जब तक हम दोबारा नहीं मिलते, डैड.’ उन्होंने पोस्ट के साथ ‘ब्रोकन हार्ट’ इमोजी शेयर किया है.

सामंथा रूथ प्रभु का जन्म चेन्नई में जोसेफ प्रभु और निनेट प्रभु के घर हुआ था. एक्ट्रेस के पिता तेलुगू एंग्लो-इंडियन थे, जिनका उनके जीवन और परवरिश में गहरा प्रभाव था. सामंथा रूथ प्रभु अक्सर परिवार के सपोर्ट के बारे में बात करती थीं. हालांकि, एक्ट्रेस ने कुछ वक्त पहले पिता के साथ तनावपूर्ण संबंध का जिक्र किया था. गैलाट्टा इंडिया को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मुझे जीवन भर मान्यता पाने के लिए जूझना पड़ा. मेरे पिता कुछ ऐसे ही थे. मुझे लगता है कि ज्यादातर भारतीय माता-पिता ऐसे ही हैं. उन्हें लगता है कि वे आपकी रक्षा कर रहे हैं.’

सामंथा रूथ प्रभु ने बताया कि कैसे उनके पिता उनकी काबिलियत को कम करके आंकते थे. उन्होंने आगे कहा था, ‘उन्होंने वाकई में मुझसे कहा- तुम उतने स्मार्ट नहीं हो. यह सिर्फ भारतीय शिक्षा का पैमाना है. यही कारण है कि तुम भी ऐसा कर सकते हो. पहली रैंक हासिल करें.’ जब वे मुझसे ऐसा कहते थे, तो मैं वाकई में मानती रही कि मैं स्मार्ट नहीं हूं और उतनी अच्छा नहीं हूं.’

FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 18:38 IST

Source link

Leave a Comment