सना खान ने छोटे कपड़े पहनने वाली पत्नियों पर किया कमेंट, पति पर उठाए सवाल, ‘कोई लड़का आपकी बीवी को हॉट…’

मुंबई. सना खान ने 2020 में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया और इस्लाम के हिसाब से अपनी दिनचर्या बिताने लगीं. उन्होंने गुजरात के एक बिजनेसमैन मुफ़्ती अनस सैयद से शादी की और पिछले साल एक तारिक जमील को जन्म दिया. सना अपनी फैमिली के साथ खुश हैं. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से दूर सना हाल में रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट ‘किसी ने बताया नहीं’ में आईं और धर्म के रास्ते पर चलने की वजह और नई ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बात की. इसके साथ ही उन्होंने कपड़े पहनने के तरीके में हुए बदलाव पर भी बात की.

सना खान ने फैशनेबल शॉर्ट कपड़े पहनने वाली फैशनिस्टा से लेकर सलवार कमीज पहनने वाली एक सिंपल लड़की तक की जर्नी को बताया. उन्होंने बताया इंडस्ट्री में एक समय बिताने का बाद धर्म की और रुख क्यों किया. रूबीना से बातचीत के दौरान सना खान ने उन पतियों के बारे में बात की जो घर से बाहर निकलते समय अपनी पत्नियों के रिवीलिंग आउटफिट पहनने पर गर्व महसूस करते हैं.

सना खान ने कहा, “हर इंसान को अच्छा लगता है कि उसकी बीवी मॉडेस्ट(सिंपल) रहेगी, हैना? कई बार मैं ऐसे मर्दों को देखती हूं तो मुझे अजीब लगता है कि तुम कैसे अपनी बीवी को ऐसे चुन्टू-मंटू कपड़े पहनकर बाहर लेके चले जाते हो?” सना खान ने आगे कहा कि पुरुषों में अपने पार्टनर के कपड़ों के सेलेक्शन को लेकर आत्म-सम्मान की फीलिंग आनी चाहिए.



Source link