साजिद नाडियाडवाला की ‘हाउसफुल 5’ को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, कॉमेडी का तड़का लगाने आ रहे हैं संजय दत्त

नई दिल्ली. साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हाउसफुल’ की अब तक सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. अब ‘हाउसफुल 5’ भी जल्द रिलीज होने वाली है. इस बार फिल्म में संजय दत्त नजर आने वाले हैं.

साजिद नाडियाडवाला की कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हाउसफुल’ को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और यही वजह है कि फैंस ‘हाउसफुल 5’ का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फिल्म की स्टारकास्ट का हिस्सा बन गए हैं.

2012 की सुपरहिट, डेब्यू करते ही एक्टर रातोंरात बना सुपरस्टार, फिल्म के आगे कल्कि से लेकर पठान-जवान तक हैं फेल

फिल्म का हिस्सा बने संजय दत्त
तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की पूरी शूटिंग क्रूज शिप पर शुरू की जाएगी. पहले ही ऐलान हो चुका है कि अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन इस फिल्म में दर्शकों को गुदगुदाएंगे. अब इस लिस्ट में सुपर स्टार संजय दत्त का नाम भी जुड़ गया है.

संजय ने की साजिद नाडियाडवाला की तारीफ
संजय दत्त का नाम बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं, जिनका खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. आज भी उनके ऐसे कई फैंस हैं, जो उनके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं. बात अगर फिल्म के निर्माण की करें तो वो साजिद नाडियाडवाला अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत कर रहे हैं. साजिद के साथ काम करने की बात पर संजय ने कहा, ”मैं साजिद को बहुत पहले से जानता हूं. शुरुआती दौर में वो असिस्टेंट के तौर पर काम करते थे. उन्हें आगे बढ़ते देख अच्छा लगता है. हमारी इंडस्ट्री के बेहतरीन प्रोड्यूसर्स में से एक बनते हुए देखना अद्भुत रहा है. साजिद मेरे लिए फैमिली की तरह हैं और पिछले कुछ सालों में हमारी दोस्ती और भी मजबूत हुई है.’

बता दें कि फिल्म के बारे में संजू बाबा ने ये भी बताया कि वो ‘हाउसफुल 5’ में अपने किरदार को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. आगे भी वह साजिद के साथ कई और प्रोजेक्ट्स पर काम करने की उम्मीद करते हैं. ये फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Tags: Bollywood news, Sanjay dutt

Source link