संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ लिए करना पड़ेगा इंतजार, इस दिन दस्तक देगी रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म

नई दिल्ली. मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर चर्चा में हैं. खास बात है कि फिल्म में रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आएगी. वहीं, विक्की कौशल भी फिल्म का हिस्सा हैं. ‘लव एंड वॉर’ को लेकर अभी से ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस बीच फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी सामने आ गई है. वैसे ‘लव एंड वॉर’ की रिलीज के लिए अभी दर्शकों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ 20 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. उस वक्त एक लंबा हॉलिडे पीरियड होगा, जिससे फिल्म के बिजनेस को काफी फायदा मिल सकता है. ‘लव एंड वॉर’ की रिलीज के दौरान राम नवमी, रमजान और गुड़ी पड़वा जैसे बड़े त्योहार पड़ेंगे. यह वास्तव में ‘लव एंड वॉर’ को रिलीज करने का सबसे अच्छा समय है, जिससे ऑडियंस को हॉलिडे पर फिल्म का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा.

विक्की कौशल भी होंगे फिल्म का हिस्सा
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे सितारों को पहली बार बड़े पर्दे पर देखना काफी रोमांचक होगा. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पहली बार माइथोलॉजिकल ‘ब्रह्मस्त्र’ (2022) में काम किया था. फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी थे. करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी.

राजी फिल्म में विक्की-आलिया ने किया था काम
इसके अलावा विक्की कौशल और आलिया भट्ट ने साल 2018 में आई ‘राजी’ में साथ का काम किया था. ‘लव एंड वॉर’ से पहले संजय लीला भंसाली, आलिया भट्ट के ‘साथ गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म में साथ काम कर चुके हैं. साल 2022 रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.

लोगों को बहुत पसंद आई ‘हीरामंडी’ सीरीज
संजय लीला भंसाली ने पिछली बार ‘हीरामंडी’ वेब सीरीज का डायरेक्शन किया था. इसमें मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारों ने काम किया था. इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज को खूब पसंद किया गया.

Tags: Alia Bhatt, Entertainment news., Ranbir kapoor, Sanjay leela bhansali

Source link